नागपुर: केंद्र सरकार के ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत नागपुर स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के मुख्यालय पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। इस मौके पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत मौजूद रहे। आरएसएस ने अपने ऑफिशल ट्विटर हैंडल से
मोहन भागवत के अलग-अलग मौके पर तिरंगा फहराते हुए वीडियो पोस्ट किया। पोस्ट पर कैप्शन दिया गया- स्वाधीनता का अमृत महोत्सव मनाएं, हर घर तिरंगा फहराएं, राष्ट्रीय स्वाभिमान जगाएं।
गौरतलब है कि कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल संघ मुख्यालय पर राष्ट्रीय ध्वज न फहराए जाने पर आलोचना करते रहे हैं।
आरएसएस ने स्वतंत्रता दिवस से पहले अपने ट्विटर अकाउंट की प्रोफाइल पर भगवा झंडे के स्थान पर तिरंगा लगाया था।
इसके बाद आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत समेत संघ के अन्य पदाधिकारियों ने भी अपनी प्रोफाइल में तिरंगा लगाया। आरएसएस ने अपने ट्विटर हैंडल पर 48 सेकंड का एक वीडियो भी शेयर किया है
जिसमें भागवत और आरएसएस पदाधिकारी अलग-अलग मौके पर तिरंगा फहराते दिख रहे हैं।