समाहरणालय अवस्थित एसजीएसवाई प्रशिक्षण भवन सभागार में द्वितीय वार्षिक जिला स्तरीय सामुदायिक पुस्तकालय वाद विवाद एवं पेंटिंग प्रतियोगिता 2022 आयोजित कार्यक्रम संपन्न
*∆ उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) एवं अन्य वरीय पदाधिकारियों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ।*
*∆ प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को बेहतर सहभागिता हेतु उपायुक्त ने दीं शुभकामनाएं*
*∆ प्रतियोगिता के आयोजन से बच्चों में अपनी छिपी प्रतिभा को दिखाने का मिलता है अवसर जिससे उन्हें जीवन के कई क्षेत्रों में मिलेंगे बेहतर आयाम- उपायुक्त*
*∆ जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आए प्रतिभागियों को 76 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य कार्यक्रम स्थल गांधी मैदान में किया जाएगा पुरस्कृत*
आज दिनांक 12.08.2022 को समाहरणालय अवस्थित एसजीएसवाई प्रशिक्षण भवन सभागार में द्वितीय वार्षिक जिला स्तरीय सामुदायिक पुस्तकालय वाद विवाद एवं पेंटिंग प्रतियोगिता 2022 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) एवं अन्य वरीय पदाधिकारियों के द्वारा किया गया।
इस मौके पर उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा ने उपायुक्त को फलदार पौधा देकर सम्मानित किया। वहीं अन्य सभी वरीय पदाधिकारियों को भी कार्यक्रम में पौधा देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) ने सर्वप्रथम प्रतियोगिता में भाग लेने आए सभी प्रतिभागियों को बेहतर सहभागिता हेतु शुभकामनाएं दीं।
*……लाइब्रेरी प्लेटफार्म के माध्यम से वैसी फैसिलिटी एवं प्रतियोगी माहौल जामताड़ा में देना जिससे कि हमारे प्रतिभावान बच्चे व युवा को बेहतर मार्गदर्शन मिल सके….उपायुक्त*
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यही है कि हमारे ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे कॉन्वेंट स्कूल में नहीं पढ़ते हैं। उन्हे लाइब्रेरी प्लेटफार्म के माध्यम से वैसी फैसिलिटी एवं प्रतियोगी माहौल जामताड़ा में देना जिससे कि हमारे प्रतिभावान बच्चे व युवा को बेहतर मार्गदर्शन मिल सके। उन्होंने कहा कि हमारे ग्रामीण समाज में बहुत से ऐसे प्रतिभावान बच्चे हैं जिन्हें कई कारणों से अवसर व रास्ता नहीं मिल पाता है। उन्होंने कहा कि यहां पर आए सभी बच्चे व युवा अपने प्रतिभा के दम पर यहां हैं। उन्होंने सभी प्रतियोगी बच्चों से कहा कि आप लोग और सारे बच्चों के लिए इंस्पिरेशन बनो। कहा कि जिस प्रकार बुराई फैलती है ठीक उसी प्रकार अच्छाई भी फैलती है आप लोग भी पॉजिटिविटी लाएं और अच्छाइयों को बांटे। आज के युवा ही कल के बेहतर भविष्य हैं।
उन्होंने कहा कि पिछले साल भी हमलोगों ने प्रतियोगिता का आयोजन किया था जो काफी सफल रहा था। कहा कि इस तरह के प्रतियोगिता के आयोजन से बच्चों में अपनी छिपी प्रतिभा को दिखाने का अवसर मिलता है जिससे उन्हें जीवन के कई क्षेत्रों में बेहतर आयाम मिलते हैं।
*पेंटिंग एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने दिखाया अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन*
ज्ञातव्य हो कि जिले के सभी 118 पुस्तकालयों में पेंटिंग प्रतियोगिता में 10 वर्ष उम्र तक के प्रतिभागी के द्वारा पंचायत स्तर पर तथा पंचायत स्तर पर चयनित प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय प्रतिभागी का पेंटिंग सामग्री को प्रखण्ड स्तर पर तथा प्रखण्ड स्तर पर तीन प्रतिभागी का चयन तथा सभी प्रखण्डों से चयनित प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय प्रतिभागी का पेंटिंग एवं वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन आज जिला स्तर पर आयोजित किया गया।
जिसमें सभी छः प्रखंडों के सभी 118 सामुदायिक पुस्तकालयों में पेंटिंग प्रतियोगिता के अतिरिक्त वाद-विवाद प्रतियोगिता मे दो कैटेगरी School going category तथा Open to all में प्रखंड स्तर पर चयनित प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे प्रतिभागियों ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया।
*साथ ही elder’s Club के बुज्रगों ने कविता लेखन प्रतियोगिता में अपना परचम लहराया।*
*सामुदायिक पुस्तकालयवार प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर चयनित प्रतिभागी को 76 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य कार्यक्रम स्थल गांधी मैदान में पुरस्कृत किया जाएगा*
वरीय पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि आज जिला स्तर पर आयोजित पेंटिंग एवं वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आए प्रतिभागियों को 76 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य कार्यक्रम स्थल गांधी मैदान में पुरस्कृत किया जाएगा।
इस मौके पर उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा, परियोजना निदेशक श्री अभिषेक श्रीवास्तव, अपर समाहर्ता श्री सुरेन्द्र कुमार, निदेशक डीआरडीए श्री जावेद अनवर इदरीसी, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री अजय तिर्की, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री प्रधान माझी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी श्री पंकज कुमार तिवारी,जिला खेल पदाधिकारी श्री संतोष कुमार सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।