बहनों ने भाइयों की कलाई पर बांधी राखी
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, शास्त्रीनगर में आज हर्षोल्लास के साथ भाई-बहनों के प्रेम का पवित्र त्योहार, रक्षाबंधन उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के बहनों ने अपनी कक्षा के सहपाठी भैया को चंदन, अक्षत, रोली का तिलक लगाकर उनकी कलाई पर अपने हाथों से बनाई हुई राखी बांध कर मंगलकामना की। इस मौके पर विद्यालय के सचिव अरुण सिंह भी उपस्थित हुए। बहनों ने उन्हे भी राखी बांध कर उनके लिए मंगल कामना की। भारतीय परंपरा का यह पर्व भाई-बहन के स्नेह के साथ-साथ सामाजिक समरसता और सामाजिक सौहार्द तथा आपसी संबंध को मजबूत करता है. इसलिए यह पर्व भाई-बहन को आपस में जोड़ने के साथ-साथ सांस्कृतिक सामाजिक महत्व भी रखता है.बहनें जहां भाईयों की मंगलकामना करती है, वहां भाई, बहन की रक्षा का संकल्प लेते हैं. विद्यालय की सभी दीदी जी ने भी सभी आचार्य भाइयों की कलाई और राखी बांध कर उनके लिए मंगल कामना की।