पंचायत समिति फंड से पीसीसी पथ का हुआ उद्घाटन
जामताड़ा: कुंडहित प्रखंड के पालाजोड़ी पंचायत के विजयपुर-तुलसीचक मुख्य सड़क जर्जर होने के कारण ग्रामीणों ने 500 फूट पीसीसी पथ निर्माण की मांग किया था|जिसको पूरा करते हुये पंचायत समिति फंड से 15 वें वित्त आयोग के तहत 2 लाख 48 हजार 700 रूपये की लागत से निर्माण किया गया|जिसका विधिवत रूप से पंचायत समिति प्रतिनिधि सजल दास व सेवानिवृत्त शिक्षक भैरव चौधरी ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़ कर उद्घाटन किया|मौके पर प्रतिनिधि श्री दास ने कहा कि सड़क बन गया अब लोगों को आवाजाही में राहत मिलेगी|अब परेशानी नहीं होगी|वर्षा में भी लोग आवाजाही कर सकेंगे|मौके पर शैलेन चौधरी, अशेष मंडल, गणेश चौधरी,आदेश मंडल,राधेश्याम घोष,विश्वरूप चौधरी, प्रशांत चौधरी, सुरजीत चौधरी, समिर चौधरी आदि उपस्थित थे|