झारखंड के धरती लौह नगरी जमशेदपुर में टीम केसरिया का स्वागत
*कल दिनांक 04/8/2022 को झारखंड के लौह नगरी में ,केसरिया टिम का स्वागत किया गया,
*केसरिया टिम के ,संस्थापक एवं जाने-माने, उधोगपति दिल्ली निवासी श्री अनील गुप्ता जी, रौनियार लाइफ स्टाइल, सूरत के श्री विजय कुमार गुप्ता जी ,और* *पटना के समाज सेवी श्री रविकांत गुप्ता जी का करीब एक बजे लौह नगरी जमशेदपुर में आगमन हुआ ,इन लोगों की ब्यवस्था* *वन विभाग के गेस्ट हाउस में किया गया था।*
*उनके आगमन पर जमशेदपुर रौनियार के द्वारा एक मीटिंग का आयोजन किया गया उस मीटिंग में पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री भगवान प्रसाद, समाजसेवी एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री टी एन गुप्ता, रौनियार वैश्य कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री महेश प्रसाद, सचिव श्री नरेंद्र गुप्ता, पूर्व सचिव श्री अनुग्रह नारायण गुप्ता, पूर्व कोषाध्यक्ष श्री सी डी प्रसाद, टिस्को मेकेनिकल कोऑपरेटिव सोसाइटी के चेयरमैन श्री अशोक कुमार गुप्ता, समाजसेवी श्री जितेंद्र गुप्ता, श्री आनंद साहू, श्री राजेश गुप्ता, श्री वेद प्रकाश गुप्ता, श्री खेमचंद साहू मे शामिल हुए।*
*मीटिंग की शुरुआत पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री भगवान प्रसाद ने अतिथियों का स्वागत शाल और बुके देकर किया और सम्मानित अतिथियों का परिचय समाज के गणमान्य लोगों से कराया।*
*टीम केसरिया का स्वागत श्री अशोक गुप्ता बुके देकर किए और लौह नगरी की याद में एक मोमेंटो भी भेंट की।समाज के सभी लोगों ने टीम केसरिया को फूल माला, शाल और बुके देकर स्वागत और सम्मानित किए।*
*टीम केसरिया के लोगों ने महासभा के बारे में अपनी टीम के भविष्य में कार्यान्वित करने वाली योजनाओं के बारे में लोगों को अवगत कराया और digitalisation के बारे में भी लोगों को सिलसिलेवार ढंग से जानकारी दी जोकि काफी आकर्षक थी, लोगों ने इसकी काफी सराहना की।*
*लोगों को काफी खुशी हुई कि हमारा रौनियार समाज भी काफी जागृत हुआ है।* *जिस उद्देश्य से टिम केसरिया निकली है भगवान उनकी इच्छा जरुर पुरी करें यह केवल केसरिया टिम ही नहीं है , एक सोच है और ऐसे सोच को जमशेदपुर रौनियार के तरफ से सलाम।*