उपायुक्त महोदय के निदेशानुसार आज नगरी, बाबूपुर,बनकटी एवम सुद्राक्षीपुर में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें नगरी पंचायत में BTM, सुजीत कु सिंह, बाबूपुर पंचायत में BAO मनोरंजन मिर्धा एवम रंजीत मंडल, बनकटी में विभीषण टुडु एवम सुद्राक्षीपुर पंचायत में चंचल दास के द्वारा उपस्थित स्थानीय किसानों को सुखाड़ कि स्थिति को देखते हुए वेकल्पिक खेती करने की सलाह दी गई, जिसमे किसान ऊपरी जमीन पर अरहर मक्का कुलथी सरगुजा की खेती कर सकते है। किसानों को कम अवधि वाले धान कि किस्म जैसे IR_64 सहभागी,वंदना,अंजली इत्यादि को DSR (Direct seeded Rice) विधि से खेती करने की सलाह दी गई । जिसमे प्रति एकड़ 40kg बीज की आवश्यकता होती है। किसानों उपस्थित किसानों को झारखंड सरकार द्वारा फसल राहत योजना , पीएम किसान के लाभुको को EKYC कराने एवम इंटीग्रेटेड फार्मिंग के बारे में विस्तार से बताया बताया गया। नगरी पंचायत में BTM सुजीत कु, माननीय मुखिया श्री शंकर कोरा, पंचायत सचिव श्री महादेव पोदार, इत्यादि उपस्थित थे।