सांसद विद्युत वरण महतो ने गत दिनों देवघर के कार्यक्रम में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के द्वारा जमशेदपुर में हवाई अड्डे के निर्माण की घोषणा करने
पर उनसे मिलकर उन्हें आभार व्यक्त किया। साथ ही साथ सांसद श्री महतो ने इस महती कार्य के प्रति उनकी सक्रियता दिखाने के लिए उन्हें शॉल ओढ़ाकर एवं पुष्पगुच्छ प्रदान कर उन्हें सम्मानित भी किया।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने कहा कि झारखंड में और तीन एयरपोर्ट का निर्माण होना है जिसमें दुमका बोकारो और जमशेदपुर शामिल है । उनकी प्राथमिकता में जमशेदपुर सबसे ऊपर है। उन्होंने यह भी कहा कि मेरी राज्य सरकार के साथ इस मामले को लेकर कई दौर की वार्ता हो चुकी है
और निरंतर वार्ताओं का दौर जारी है। केंद्रीय मंत्री ने सांसद श्री महतो को आश्वस्त किया कि निकट भविष्य में ही इस संबंध में सारी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी और
धालभूमगढ़ में एयरपोर्ट निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि वे स्वयं इस मौके पर जमशेदपुर आएंगे।सांसद श्री महतो ने इस मौके पर जमशेदपुर की जनता के ओर से एक आभार पत्र भी समर्पित किया।