नई कार्यकारिणी का गठन आशुतोष आशुतोष सिंह बने अध्यक्ष एवं भीम सचिव
श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति दुर्गा हाट बाजार छोटा गोविंदपुर की वर्ष 2022 की आम सभा संपन्न हुई जिसमें पुरानी कमेटी को भंग कर नई कार्यकारिणी का गठन किया गया नई कार्यकारिणी
अध्यक्ष — आशुतोष कुमार सिंह
कार्यकारी अध्यक्ष – अजीत कुमार राय
सचिव– भीम कुमार
कोषाध्यक्ष- विनय कुमार सिंह
चेयरमैन -श्री आशीष राय
संयोजक -केके झा
उपाध्यक्ष – रितेश सिंह, देवेंद्र कुमार
संयुक्त सचिव- जयदीप कुमार सोनू
सह सचिव– बाल्मीकि कुमार
सह कोषाध्यक्ष- गुंजन कुमार
बैठक की अध्यक्षता उमेश श्रीवास्तव ने किया l 2 वर्षों से महामारी के कारण पूजा का स्वरूप भी बहुत ही संक्षेप में संपन्न किया किया गया था परंतु मां दुर्गा की कृपा से इस वर्ष समिति ने निर्णय लिया है कि पूर्व की भांति बहुत ही धूमधाम से हर्षोल्लास पूर्ण वातावरण में किस वर्ष मां दुर्गा की पूजा संपन्न की जाएगी बंगाल के कारीगरों के द्वारा मां दुर्गा केभव्य मंडप का निर्माण किया जाएगा