झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष के चुनाव में विजयी होने पर रांची निवासी बसंत मित्तल को भारतीय जन महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्म चंद्र पोद्दार ने बहुत-बहुत बधाई दी है।
विदित हो कि श्री पोद्दार झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के आजीवन सदस्य भी है।
श्री बसंत मित्तल की जीत पर पोद्दार ने कहा है कि अब कोई भी मंत्री या नेता मारवाड़ी समाज पर छींटाकशी नहीं कर सकेगा।
श्री बसंत मित्तल ने जमशेदपुर के श्री अशोक भालोटिया को 502 मतों से पराजित किया है।
श्री पोद्दार ने झारखंड के संपूर्ण मारवाड़ी समाज के प्रति श्री बसंत मित्तल को विजयी बनाने के लिए आभार व्यक्त किया है।
श्री पोद्दार ने आशा व्यक्त की है कि श्री मित्तल झारखंड प्रान्त के अंदर मारवाड़ी सम्मेलन को और भी अधिक ऊंचाइयों पर ले जाएंगे और क्षेत्र के मारवाड़ी समाज के लोगों को विभिन्न प्रकार से सुरक्षा दिलवाने का काम करेंगे।
यह जानकारी भारतीय जन महासभा की ओर से जारी की गई एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गई है।