मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन से आज प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, सरायढेला, धनबाद के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की। उन्होंने राजस्थान के माउंट आबू में 10 से 14 सितंबर तक आयोजित होने वाले ग्लोबल समिट-2022 में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री को आमंत्रण पत्र दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री को लक्ष्मी नारायण की तस्वीर और स्लोगन सप्रेम भेंट किया। इस मौके पर विधायक श्री मथुरा प्रसाद महतो, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की दीदी अनु, दीदी नमिता, दीदी अर्चना, दीदी शिवानी, श्री योगेश्वर सिंह, श्री कमल नयन और श्री नारायण महतो मौजूद थे|
मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन से आज शहीद वीर बुधु भगत स्मारक समिति सिलागाईं, चान्हो, रांची के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि एकलव्य मॉडल स्कूल जो शहीद वीर बुधु भगत के गांव में पूर्व से प्रस्तावित है, वहीं उसका निर्माण हो। इसके साथ स्कूल के निर्माण कार्य मे बाधा पहुंचाने और तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो। इस मौके पर विधायक श्रीमती शिल्पी नेहा तिर्की और पूर्व मंत्री श्री बंधु तिर्की मौजूद थे। मुख्यमंत्री से मुलाकात करने वाले प्रतिनिधि मंडल में शहीद वीर बुधु भगत के वंशज श्री शिवपूजन भगत, श्री रामदनी भगत के अलावा शहीद वीर बुधु भगत स्मारक समिति के श्री गोपाल भगत, श्री अल्फ्रेड मिंज, श्री महादेव भगत, श्री संदीप भगत, श्री जहूर अंसारी, श्री भोला उरांव, श्री मोरहा उरांव और श्री मुर्तज़ा अंसारी शामिल थे|