उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज की अध्यक्षता में जिला अनुकंपा चयन समिति की बैठक संपन्न
आश्रितों को अनुकंपा पर थर्ड ग्रेड, फोर्थ ग्रेड एवं चौकीदार के रूप में नियुक्ति के लिए आज दिनांक 01.08.2022 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में जिला अनुकंपा चयन समिति की बैठक उपायुक्त समाहरनालय सभाकक्ष में आहूत की गई।
बैठक में जिला अनुकंपा चयन समिति के द्वारा उनके समक्ष थर्ड ग्रेड एवं फोर्थ ग्रेड हेतु कुल 16 अभ्यावेदनों की जांच की गई। जिसमे कुल 8 आवेदकों के सभी दस्तावेज सहित अन्य कागजात सही पाया गया। जिसमे 7 आवेदकों को थर्ड ग्रेड हेतु एवं 1 आवेदक को फोर्थ ग्रेड हेतु चयन हेतु निर्णय लिया गया साथ ही चौकीदारी हेतु कुल 4 आवेदक का सभी कागजात प्राप्त करने एवं शारीरिक जांच के उपरांत नियुक्ति पत्र देने का निर्णय लिया गया।
समिति की बैठक में सभी योग्य आवेदकों के द्वारा प्रस्तुत सभी दस्तावेजों के अवलोकन के उपरांत सर्वसम्मति से चयन हेतु अनुशंसा की गई।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री मनोज स्वर्गियारी (भा.पु.से.), अपर समाहर्ता श्री सुरेन्द्र कुमार, डीआरडीए निदेशक श्री जावेद अनवर इदरीसी, अनुमंडल पदाधिकारी श्री संजय पांडेय, स्थापना उप समाहर्ता श्री प्रधान माझी, जिला कल्याण पदाधिकारी श्री उत्तम कुमार भगत, कार्यालय अधीक्षक सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।