सुकून की तलाश में भटक रहा था मुसाफ़िर
मैं बोला हक़ीक़तों की चादर में पनाह लेकर देख इक अलग ही सुकून है
मोहरदा स्थित आस्था ट्विन सिटी आम नागरिक का रास्ता रोक कर क्या दर्शना चाहती है जबकि सरकारी जमीन पर बना रहता रास्ता एक समय था राज्यसभा सांसद प्रदीप बलमुचु के द्वारा उस रास्ता को बनाया गया था बोर्ड भी लगा था बोर्ड गायब है अब नया बोर्ड लगा है विधायक मंगल कालिंदी का
तो क्या मान लिया जाय कि बिल्डर समय के साथ जनप्रतिनिधि से काम निकालने उन्हें इस्तेमाल करते हैं ?पूरा मामला जांच का विषय है अगर जांच हुई तो बहुत राज सामने आएगा सूत्रों के हवाले से यह भी पता चला 52 फीट का नाला 12 फीट में हो गया है सीओ साहब का इस पर नजर नहीं है वह नाला आस्था से जुड़ा है क्योंकि पूजा होता है तो उस उस पवित्र स्थान का जल को शीतला मंदिर पर चढ़ाया जाता है जो अब बिल्डर के द्वारा उस नाला को भर दिया गया है आखिर किसके ——-/
*राष्ट्र संवाद समूह पूरा मामला का करेगा खुलासा बहुत जल्द*