कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी नेशनल हेराल्ड मामले में दूसरे दौर की पूछताछ के सिलसिल में ईडी कार्यालय पहुंचते ही पूरे देश के कांग्रेसियों ने विरोध प्रदर्शन शुरू किया. उनके साथ प्रियंका गांधी वाड्रा भी थी. इसके विरोध में आज पार्टी की ओर से देशव्यापी प्रदर्शन किया पूरे देश में कांग्रेस का सत्याग्रह जारी रहा कांग्रेस सांसदों ने संसद से विजय चौक तक विरोध मार्च निकाला था. इस दौरान पुलिस ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और 50 सांसदों को संसद के पास नॉर्थ फाउंटेन से हिरासत में ले लिया.
राहुल को पुलिस ने हिरासत में लिया: कांग्रेस नेता राहुल गांधी को दिल्ली पुलिस ने विजय चौक पर हिरासत में लिया. कांग्रेस सांसदों ने संसद से विजय चौक तक विरोध मार्च निकाला था. डीसीपी नई दिल्ली ने बताया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और 50 सांसदों को संसद के पास नॉर्थ फाउंटेन से हिरासत में लिया गया. उन्हें किंग्सवे कैंप पुलिस थाने में रखा गया है.
कांग्रेस ने किंग्सवे कैंप दिल्ली में पुलिस हिरासत केंद्र को मूल्य वृद्धि, अग्निपथ, खाद्य पदार्थों पर जीएसटी, राष्ट्रीय सुरक्षा और अन्य मुद्दों पर कांग्रेस संसदीय दल के विचार-मंथन सत्र में परिवर्तित कर दिया.
झारखंड में भी सत्याग्रह
नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस आलाकमान सोनिया गांधी को ईडी द्वारा पूछताछ के लिए बुलाए जाने के बाद झारखंड प्रदेश कांग्रेस ने देशव्यापी आंदोलन के तहत सत्याग्रह में शामिल होकर जताया विरोध देश को आजादी दिलाने वाली पार्टी के खिलाफ सत्ताधारी दल हर हथकंडे अपना रही है भाजपा का कोई नेता यह बताने के लिए तैयार नहीं कि सोनिया गांधी कैसे दोषी है
तानाशाही के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने सत्याग्रह शुरू कर दिया है और यह आगे भी चलता रहेगा सत्याग्रह में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता कृषि मंत्री बादल पत्रलेख विधायक उमाशंकर अकेला राजेश कश्यप ममता देवी बंधु तिर्की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत सहित प्रदेश स्तर के नेता शामिल हुए
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ से नाराज कांग्रेसियों का गुस्सा मंगलवार को ईडी दफ्तर पर भी दिखा. यूथ कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता राजधानी रांची के हिनू स्थित ईडी दफ्तर पहुंचे और कांग्रेस अध्यक्ष से पूछताछ के विरोध में प्रदर्शन किया.
साथ ही भाजपा कार्यालय की तख्ती लेकर ईडी दफ्तर के गेट पर लगा दिया. इस दौरान यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने केंद्र की भाजपा सरकार पर ईडी जैसी संवैधानिक संस्था का दुरूपयोग करने का भी आरोप लगाया