मंसूरचक/बेगूसराय/रविशंकर सिंह,
भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी की साठा शाखा का 19वां सम्मेलन सोमवार को आयोजित किया गया।मध्य विद्यालय मोहम्मदपुर महेश में आयोजित सम्मेलन की अध्यक्षता राम पुकार महतो ने किया। उद्घाटन भाषण देते हुये राज्य परिषद सदस्य सत्य नारायण महतो ने कहा कि मौजूदा केंद्र सरकार द्वारा देश के सार्वजनिक क्षेत्र को कारपोरेट घरानों के हाथों बेच कर रोजगार के अवसर को समाप्त किया जा रहा है।जबकि प्रत्येक वर्ष दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने की घोषणा मोदी जी के द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि सत्ता में बैठे लोगों को मंहगाई व भ्रष्टाचार के कारण हो रही परेशानी से कोई मतलब नहीं है।सम्मेलन में सर्वसम्मति से मुकेश कुमार को शाखा सचिव व मो आविद को सहायक सचिव चुना गया। 10 लोगों को अंचल सम्मेलन के लिए प्रतिनिधि व 9 सदस्यीय कार्यकारिणी का भी गठन किया गया।समापन भाषण में राम नरेश महतो ने कहा कि पार्टी कठिन दौर से गुजर रही है जिससे उबारने की जवाबदेही नये नेतृत्व के जिम्मे है।सम्मेलन में कार्य प्रतिवेदन मो शकील ने पेश किया।सम्मेलन को रामबालक पोद्दार,पूर्व सरपंच सीता देवी,रामानुज प्रसाद,मो शहादत,मो फजले,रामअवतार पासवान,कुंदन कुमार,दिलीप शर्मा आदि ने संबोधित किया।