उपायुक्त के निर्देशन में विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने विकास की कई योजनाओं को उतारा धरातल पर
उपायुक्त के निर्देशन में विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने विकास की कई योजनाओं को उतारा धरातल पर अपने अधीन आने वाले कई कार्यों को बेझिझक बेबाक उन्होंने उपायुक्त के निर्देशन में अंजाम दिया है इसी कड़ी में
आज जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार TSUISL के कैप्टन धनंजय मिश्रा, टाटा लाइजनिंग निर्मल कुमार , नगर प्रबंधक रवि भारती, साकची थाना प्रभारी राजेश कुमार के साथ आज साकची स्थित नवनिर्माण पैदलपथ एवं डिवाइडर का निरीक्षण किया गया एवं निर्माण कार्य का जायजा लिया गया ।
साकची स्ट्रेट माइल रोड का होगा सौंदर्यकरण डिवाइडर और इनके बीच में लगेंगे स्ट्रीट लाइट जगमग होगी सड़के।
पैदल पथ का हो रहा निर्माण एवं लोहे के ग्रिल से किया जा रहा घेराबंदी ।
संजय मार्केट और शालिनी मार्केट के दीवारों का होगा सौंदर्यकरण दीवाल पेंटिंग के माध्यम से किया जाएगा नया रूप ।
बिस्टुपुर के तर्ज पर किया जाएगा विकास
सड़के होंगी चौड़ी
पत्ता मार्केट में पत्ता बेचने वाले और फूल बेचने वाले को बाराद्वारी मैदान में सामान बेचने का दिया गया निर्देश
बारीडीह ऑटो स्टैंड का चारदीवारी का होगा निर्माण किया जाएगा पेंटिंग
कदमा ऑटो स्टैंड का किया जायेगा सौंदर्यकरण
साकची बाजार में चार स्थलों पर पार्किंग की कि जाएगी व्यवस्था ।
बाजार में आने वाले ग्राहकों एवं दुकानदारों के लिए पार्किंग की व्यवस्था करने हेतु स्थल चिन्हित किया गया । जिसमें पार्किंग स्थल का निर्माण कार्य किया जाएगा । साकची पेट्रोल पम्प के पीछे खाली स्थान में दोपहिया वाहन के लिए पार्किंग, साकची टिओपी के पास खाली स्थान में पार्किंग , द गैलेरिया मॉल के पास पार्किंग एवं सब्जी मंडी के खाली स्थान में पार्किंग की व्यवस्था सुचारू रूप से बनाने के लिए जल्द कार्य शुरू किया जायेगा ।
साकची कदमा ऑटो स्टैंड के संचालक को दिया गया निर्देश
ऑटो स्टैंड से ही सवारी का बैठने की करें व्यवस्था।
अव्यवस्थित ढंग से सड़क पर सवारी बैठाने का कार्य नहीं करें। इस से यातायात प्रभावित होता है और जाम के साथ साथ दुर्घटना की भी संभावनाएं बनी रहती है ।
जिस पर ऑटो संचालक के द्वारा सुव्यवस्थित ढंग से ऑटो संचालन करने हेतु जिम्मेदारी निभाने की बात कही गई । वही साकची थाना प्रभारी के द्वारा निर्देश दिया गया की बेतरतीब ढंग से ऑटो संचालन करने वालो पर करवाई की जाएगी ।