जामताड़ा: इन दिनों कुंडहित प्रखंड के विक्रमपुर गांव के कुछ जिम्मेदार पद पर बैठे लोग दबंग व्यक्ति जैसे अपना स्वभाव दिखाने लगे है|बताते चलें विक्रमपुर गांव के कुछ लोगों ने गांव के मुख्य गली को कीचड़ युक्त बनाकर रख दिया है| घर का गंदा पानी सड़क पर दिन में भी बहा रहा हैं जिससे आए दिनों लोगों को आवाजाही करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है| वहीं कुछ लोग सड़क पर अवैध तरीके से मिट्टी डालकर सड़क को अतिक्रमण रख दिया है |जिससे लोगों के आवाजाही में काफी परेशानी होती है| बताते चले जिन लोगों के घर से गंदा पानी बहता है ऐसे लोगों का अगर आप नाम सुनेंगा तो हैरान हो जाएंगे| जिसमें से आपको बता दें आंगनवाड़ी-2 सेविका सयदा बीवी, झामुमो के कार्यकर्ता कुतुबुद्दीन खान,उप-प्रमुख नसीबुल खान उर्फ अमीम,हाजी अब्दुल बारीक खान, बागडेहरी थाना के चौकीदार रब्बान खान,डीलर डालीम खान, वार्ड सदस्या आसिया बीवी, पूर्व वार्ड सदस्य आजाउद्दीन खान, सेवानिवृत्त शिक्षक अब्दुर्रशीद खान, हेना बीवी, उद्दीन खान, आयीद खान, बोदोन खान, तोफेल खान, नीचापाड़ा का आशा खान, रहमतुल्लाह खान, दिल मोहम्मद खान,मामुल खान, जहीमुद्दीन खान,टुबला खान, जमात मोहम्मद उर्फ बागाल खान, जानु खान, उमर अली खान सड़क पर गंदा पानी बहाते हैं| पूरे सड़क को कीचड़ युक्त बना करके रख दिया है| वही डीलर रखेजा बीवी, उप-प्रमुख नसीबुल खान, मुराद खान, कियामुद्दीन खान, सड़क पर अवैध रूप से मिट्टी डालकर अतिक्रमण कर रखा है| जिससे भी लोगों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ता है| इसके अलावा सियारुद्दीन खान सड़क पर भैसा बांधता है ,गंदा पानी भी बहाता है |
जिससे नमाजियों को नमाज अदा करने के दौरान भी खासा परेशानियों का सामना करना पड़ता है| गौरतलब है कि इसमें से समाज के लिए जिम्मेदार पद पर बैठे लोगों द्वारा ही सड़क को कीचड़ युक्त बनाना कहीं न कहीं दबंगई मानसिकता को दर्शाता है| प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन को इन लोगों द्वारा विफल साबित करने की कोशिश करने की एक साजिश जैसे कहने से इनकार नहीं किया जा सकता है | एक तरफ से कहा जाए तो कि ऐसे लोगों में मानवता नाम का चीज है ही नहीं| सड़क पर गंदा पानी बहने से मच्छरों का भी प्रकोप बढ़ रहा है| जिससे लोगों को आए दिनों बीमारियों का सामना भी करना पड़ सकता है |जिसका जिम्मेदार कोई और नहीं बल्कि यही दबंग जैसे मानसिकता वाले लोग ही होंगे| उल्लेखनीय है कि जिन लोगों को अपने गांव, घर ,गली ,मुहल्ला को साफ- सुथरा रखना चाहिए ऐसे लोग ही गांव के मुख्य गली को कीचड़ युक्त बना रहे हैं| जो अत्यंत चिंतनीय विषय है| ऐसे लोगों पर विभाग द्वारा दंडात्मक कार्यवाही करने की आवश्यकता है कहने से इनकार नहीं किया जा सकता है|इस संबंध में प्रखंड प्रशासन द्वारा आश्वस्त किया गया कि जल्द ही मामले को संज्ञान में लिया जाएगा और जिन जिन लोगों के घर से पानी निकलता है वैसे लोगों को चिन्हित कर नोटिस जारी किया जाएगा |समस्या का समाधान भी किया जाएगा| इस संबंध में विक्रमपुर पंचायत के मुखिया बाबूधन सोरेन ने कहा जहां-जहां मुख्य रूप से नाली की आवश्यकता होगी वैसे जगहों को चिन्हित कर नाली का निर्माण किया जाएगा|