विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने किया जुबली पार्क का निरीक्षण
जमशेदपुर के जुबली पार्क मे जिले के उपायुक्त के निर्देश के तहत निरदिष्ट पार्किंग स्थल बनाया जाना है, इसको लेकर जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी के द्वारा सोमवार को पुरे पार्क का निरिक्षण किया गया.
इस दौरान उन्होने सड़क किनारे बाईक पार्किंग करने वाले लोगों को भी बाईक ख़डी नहीं करने का सलाह दिया, उन्होने कहा
[su_youtube url=”https://youtu.be/nxs0l1ZPvuE”]
जुबली पार्क एक दर्शानिक स्थल है और बड़ी संख्या मे लोग यहाँ पहुँचते है, ऐसे ज्यादातर लोग सड़क किनारे ही
अपने वाहनो को ख़डी कर घूमने निकल जाते हैँ, और सड़क पर ख़डी वाहनो के कारण सड़क जाम की स्तिथि बनी रहती है,
जिले के उपायुक्त के निर्देश के तहत पार्क के भीतर ही एक स्थान का चयन किया जायेगा जहाँ पार्किंग कर लोग पार्क मे घूम सकेंगे.