*ट्रैफिक समस्या के समाधान के लिए ट्रैफिक डीएसपी को दिया गया ज्ञापन*
जमशेदपुर : आज भारतीय जनता युवा मोर्चा उलीडीह मंडल के अध्यक्ष श्री राहुल कुमार जी के नेतृत्व में मानगो में प्रतिदिन लगने वाले जाम के संबंध में जमशेदपुर के ट्रैफिक डीएसपी श्री कमल किशोर जी से भेंट कर ज्ञापन सौंपा और काफी सकारात्मक बातें हुई डीएसपी साहब ने जाम के संबंध में हमसे सुझाव भी मांगा साथ ही यह आश्वस्त किया की आज इसी विषय पर एक आवश्यक बैठक रखी गई है जिसमें हम चर्चा कर आगे की कार्यवाही करेंगे। इस मैं मुख्य रूप से मंडल के अध्यक्ष श्री अमरेंद्र पासवान जी, मंडल के महामंत्री राकेश सिंह लोधी जी, मीडिया प्रभारी जीतू गुप्ता जी, भाजयुमो के महामंत्री शीतल रजक जी, अनिल गुप्ता, राजेश चौबे जी उपस्थित थे।