जमशेदपुर ट्रक एंड ट्रेलर एसोसिएशन ने परिवहन मंत्री चम्पई सोरेन का पुतला फूंक जोरदार प्रदर्शन किया है. एसोसिएशन ने विभागीय सचिव के उस आदेश का पुरजोर विरोध किया है, जिसके तहत बाहर से आनेवाले गाड़ियों से राज्य का परमिट बनाने और नहीं बनाने के एवज में भारी- भरकम जुर्माना वसूलने का निर्देश दिया गया है. ट्रांसपोर्टरों ने बुधवार को अर्धनग्न रैली की शक्ल में उपायुक्त कार्यालय और फिर 48 घंटे बाद मुख्यमंत्री कार्यालय का घेराव करने की चेतावनी दी है. ट्रांसपोर्टरों ने बताया कि उनके पास नेशनल परमिट होने के बाद भी परिवहन विभाग ज़बरन नेशनल परमिट को अमान्य साबित कर ट्रांसपोर्टरों को परेशान कर रही है. बताया गया कि अकेले जमशेदपुर में करीब 10 हजार नेशनल परमिट धारी ट्रांसपोर्टर हैं, जिन्हें विभाग के तुगलकी फरमान का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. यदि उनकी मांगें नहीं सुनी जाती हैं, तो सारे ट्रांसपोर्टर अपने- अपने वाहनों को रांची ले जाकर मुख्यमंत्री आवास के समक्ष खड़ी कर देंगे.