रंभा कॉलेज ऑफ एजुकेशन के सत्र 2021–23 के विद्यार्थियों ने किया आर पी पटेल चेशायर होम का शैक्षणिक भ्रमण
आज दिनांक 9 जुलाई को रंभा कॉलेज ऑफ एजुकेशन,एन एस एस यूनिट 1 की ओर से स्थान आर पी पटेल, चेशायर होम सुंदरनगर में शैक्षणिक गतिविधि के अन्तर्गत सामाजिक सेवा का कार्य किया गया।
इसके अन्तर्गत कॉलेज के प्रबंधन, व्याख्याताओं और सत्र 2021–23 के विद्यार्थियो के द्वारा आवश्यक खाद्य पदार्थ, वस्त्र और दैनिक जीवन में उपयोग की जाने वाली वस्तुओं का वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों के मन में साधनहीन के प्रति प्रेम भाव, सम्मान और सहानुभूति का भाव प्रकट करना था।
रंभा कॉलेज के चेयरमैन श्री राम बचन जी ने कहा कि इस तरह के शैक्षणिक गतिविधियों के द्वारा विद्यार्थियों में सामाजिक मूल्य और नैतिक बोध का विकास होगा,इसी उद्देश्य से इस भ्रमण का आयोजन किया गया है।
सचिव गौरव बचन ने कहा कि विद्यार्थियों में सामाजिक सरोकार की भावना का होना जरूरी है। हमें उम्मीद है कि इस तरह की गतिविधियों से हमारे छात्र समाज के सभी लोगों से जुड़ कर सहायता प्रदान करेंगे।
इस शैक्षणिक गतिविधि में विद्यार्थियों के साथ प्रबंधन समिति के विवेक बचन, डिग्री कॉलेज की प्राचार्या डॉ कल्याणी कबीर, असिस्टेंट प्रोफेसर और एन एस एस प्रोग्राम ऑफिसर डॉ भूपेश चंद्र यादव, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ दिनेश कुमार यादव, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ सतीश चंद्र यादव , असिस्टेंट प्रोफेसर मंजू गगराई, व्याख्याता जय श्री पांडा, व्याख्याता गंगा भोला, व्याख्याता रश्मि लुगून, व्याख्याता सुमन लता, व्याख्याता बबीता कुमारी, व्याख्याता अमृता सुरेन, व्याख्याता ऐश्वर्या कर्मकार, कमलकांत, अनीशा रानी इत्यादि उपस्थित थे