फिल्म: De De Pyaar De
कलाकार:Ajay Devgn, Tabu, Rakul Preet Singh
निर्देशक:Akiv Ali
बॉक्स ऑफिस पर एक और बॉलीवुड मसाला फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ रिलीज हुई है. इस मल्टीस्टारर फिल्म के ट्रेलर की काफी तारीफ हुई थी. अजय देवगन-तब्बू-रकुल प्रीत सिंह जैसे स्टार्स से सजी फिल्म को आकिव अली ने डायरेक्ट किया है. कहानी-प्रोडक्शन लव रंजन का है.
कहानी- लंदन में रहने वाले 50 साल के बिजनसमैन आशीष (अजय देवगन) की कहानी है. आशीष अपनी इंडिया में रहने वाली पत्नी मंजू (तब्बू) और बच्चों से कई साल पहले अलग हो चुका है. एक दिन उसकी लाइफ में उसकी बेटी की उम्र की खूबसूरत लड़की आएशा (रकुल प्रीत सिंह) की एंट्री होती है. इस बेमेल जोड़ी को देखकर आशीष का डॉक्टर दोस्त राजेश (जावेद जाफरी) उसे समझाता है कि जवान लड़कियां अक्सर बूढ़े दौलतमंद लोगों की दौलत हड़पने के लिए ऐसे रिश्ते बनाती हैं.
इसके बावजूद आशीष और आएशा एक-दूसरे के काफी करीब आ जाते हैं. नौबत जब शादी तक पहुंच जाती है तो आशीष एक बार अपने बीवी-बच्चों से मिलवाने के लिए आएशा काे इंडिया लाता है. यहां आकर उसे पता लगता है कि खुद आशीष की बेटी की शादी की बात चल रही है तो उसे अपनी जिम्मेदारी का एहसास होता है. ऐसे में उसके और आएशा के रिलेशनशिप में ब्रेक आ जाता है. इसके बाद कहानी में कुछ और मजेदार टि्वस्ट आते हैं. आखिर में आएशा के साथ आशीष नई गृहस्थी बसाता है या फिर अपनी पुरानी गृहस्थी को फिर से अपना लेता है, यह जानने के लिए आपको सिनेमाघर जाना होगा.