बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखण्ड के अंतर्गत महरा पंचायत में सरकार के जन कल्याणकारी योजना की जांच करने पहुंचे रोसड़ा के अनुमण्डल पदाधिकारी ब्रजेश कुमार ।उन्होंने सोनमणि में सरकारी विद्यालय, जन वितरण प्रणाली विक्रेता की दुकान ,मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत जलनल कार्य ,पंचायत सरकार भवन मनरेगा योजना वृद्धावस्था पेंशन प्रधानमंत्री आवास योजना सरकारी अस्पताल के अलावे अन्य कई योजना की जांच पड़ताल किये है।जांचोपरांत पंचायत कार्यालय में पंचायत स्तरीय कर्मी का उपस्थिति पंजी नही खोले जाने पर पंचायत सचिव को कड़ी फटकार लगाते हुए उक्त उपस्थिति पंजी खोलवाने का काम करवाये है चुकी पूर्व में भी वे जांच करने आये थे तो उन्होंने प्रतिदिन पंचायत स्तरीय कर्मी को पंचायत कार्यालय में उपस्थित होने का फोटो प्रखण्ड में भेजने को निर्देश दिये हिये थे और पंचायत कार्यालय में कार्यपालक सहायक को आरटीपीएस काउंटर खोलने का भी निदेश दिए थे जिस आदेश का अनुपालन नही किया गया तो विफर पड़े तथा बोले बीडीओ से शोकॉज किया जायेगा।वही आवास सहायक द्वारा पीएम आवास के तहत मकान बनाने के बाबजूद रु0 भुगतान नही करने के शिकायत पर आवास सहायक को कड़ी फटकार लगाते हुए अविलंब मकान बनाने वाले लाभुकों को रु0 भेजने तथा रु0 भुगतान होने के बाबजूद घर नही बनाने वाले को अविलंब घर बनाने का निर्देश दिए वही सोनमणि में स्कूली बच्चों को ड्रेश में नही रहने उपस्थित प्रधानाध्यापक को निर्देश दिए कि बच्चे के अविभावकों को मीटिंग कर जागरूक करे ताकि वे अपने अपने बच्चों को सरकार द्वारा दी गई रूपिया से ड्रेश खरीद सके।अंत मे लाहरगछिया ग्राम स्थित हैलीपेड पर संचालित अस्पताल का जब निरीक्षण करने पहुंचे तो वहां के विधि व्यवस्था को देखकर भौचक रह गए निरीक्षण के दरमियान एक एएनएम पल्लवी कुमारी बिना सूचना अनुपस्थित पाई और वहाँ पर फीवर जांचने के लिये थर्मामीटर नही था और वेट मसीन खराब मिला साथ ही मरीज वाला बेड जो लाया गया था देखने से स्पष्ट हो गया कि कभी उपयोग ही नही की गई जस के तस पन्नी लपेटकर रखी हुई थी ।मौके पर आवास सहायक श्रीराम सिंह,पंचायत सेवक सुधाकर सिंह ,पंचायत रोजगार सेवक राम बाबू यादव मुखिया के प्रतिनिधि राम सागर यादव नीतीश कुमार सत्य नारायण पासवान के अलावे अन्य कई लोग मौजूद थे