बेगूसराय:चिलमिल,रजौड़ा,मोहनपुर,खम्हार,वनद्वार, हैवतपुर,आझोर, पंचायत का भ्रमण किया। पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित करते विधानपार्षद राजीव कुमार ने कहा कि वे चुनाव जीतने के बाद पहली बार क्षेत्र के दौरे पर आप सभी जनप्रतिनिधि का आभार प्रकट करने आये हैं। एक सेवक की तरह आपकी सेवा का प्रण लिया हूँ उसे निभाने का विश्वास दिलाता हूं। आपकी व्यक्तिगत या पंचायत के विकास से सम्बंधित जो भी समस्या होगी उसके लिये सदा सदैव तत्पर रहूंगा। विधान पार्षद राजीव कुमार ने कहा कि मैं कई दिनों से विभिन्न प्रखंडों का दौरा कर रहा हूं और इस दौरान जो भी समस्याएं मेरे समक्ष लाई जा रही हैं उसे दूर करने के लिए हरसंभव प्रयास करूंगा। नलजल की समस्या एवं जलजमाव की समस्या का निदान निकालना पहली प्राथमिकता होगी। हमने चुनाव के दौरान त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के मानदेय बढ़ाने व उनकी सुरक्षा का सवाल मानसून सत्र में उठाया जिस पर सरकार ने सकारात्मक जवाब दिया है । उन्होंने कहा कि आप लोगों ने जो मुझे प्यार दिया है इसके लिए आभार प्रकट करता हूं और आपने जो मुझ पर विश्वास किया है , उसे कभी टूटने नहीं दूंगा । विधान पार्षद ने परना, चंद्रपुरा, नीमा,कुशमहोत पंचायत प्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया । इस दौरान कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष विजय कुमार , कोंग्रेस नेता एवं पूर्व शिक्षक मिथलेश कुमार झा,उप प्रमुख आनन्द राज,मुखिया देवकांत उर्फ भगत जी,असगर इमाम ,गोविंद शंकर कुमार, रौशन राज सहित दर्जनों कोंग्रेस नेता उपस्थित रहे।