शिक्षाविद स्वर्गीय शिव मंगल प्रसाद सिंह की स्मृति में वृक्षारोपण कार्यक्रम
आज दिनांक 3 जुलाई 2022 को श्रीकृष्ण सिन्हा संस्थान, बागबेड़ा के संस्थापक सदस्य पूर्व सचिव स्वर्गीय श्री शिवमंगल प्रसाद सिंह की स्मृति में पौधारोपण किया गया । विदित हो कि गत वर्ष कोरोना से इनका निधन 28 अप्रैल को हुआ था। स्वर्गीय शिवमंगल प्रसाद सिंह जाने-माने शिक्षाविद और सक्रिय सामाजिक व्यक्ति थे। आज उनकी स्मृति में वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत श्री कृष्ण सिन्हा संस्थान के प्रांगण में
फलों के वृक्ष के साथ-साथ विभिन्न पौधों का रोपण संस्थान के प्रांगण में किया गया। इस कार्यक्रम में संस्था के संस्थापक संरक्षक श्री राम आशीष शर्मा वर्तमान सचिव शैलेंद्र कुमार, अध्यक्ष कुमार गौरव कुमार , कुमार मनीष,मनोज कुमार,अरविंद ठाकुर एवं परिजन(शिशिर कुमार,डॉ अनिता शर्मा,एवमं प्रेम कुमार) उपस्थित थे।