बाबा बैधनाथ सेवा संघ के संपर्क पोस्टर का हुआ विमोचन
अखिल भारतीय धर्मरक्षणी महासभा के पुरोहितों के द्वारा बाबा बैधनाथ सेवा संघ के संपर्क पोस्टर का विमोचन डिमना मुख्य सड़क स्थित श्री श्री मनोकामना सार्वजनिक काली,दुर्गा,शिव एवं शीतला माता मंदिर के प्रांगण में किया गया । कार्यक्रम में बाबा बैधनाथ सेवा संघ के संस्थापक सदस्य विकास सिंह भी उपस्थित थे । संपर्क पोस्टर का उद्घाटन करने का उद्देश्य अधिक से अधिक शिवभक्त के बीच पंजीयन हेतु संपर्क सूत्र, यात्रा की तारीख और समय का पहुंचाना है । श्री श्री सार्वजनिक मनोकामना काली, दुर्गा ,शिव ,एवं शीतला माता मंदिर के प्रांगण में अखिल भारतीय धर्मरक्षणी सभा के अध्यक्ष बिपिन झा एवं उनके सहयोगीयों के द्वारा मंदिर में पूजा अर्चना कर कार्य का शुभारंभ मंत्रोच्चारण के बाद किया गया। मौके में मुख्य रूप से विकास सिंह, बिपिन झा, गोपाल झा, चंद्रमोहन झा, गोबिंद झा, करुणेश मिश्रा, चंदन कुमार झा, अजय मिश्रा मुख्य रूप से उपस्थित थे ।