भगवनपुर, बेगूसराय : पूर्व प्रधान मंत्री बीपी सिंह ने अपने कार्य काल में समाज के पिछड़े अति पिछड़े एवं वंचित लोगों के लिए एक ऐतिहासिक फैसला लेते हुए मंडल कमीशन के रिपोर्ट को लागू किया उक्त बातें राजद प्रखण्ड अध्यक्ष रणधीर वर्मा ने पार्टी द्वारा आयोजित स्व.वीपी सिंह के जयंती के अवसर पर प्रखण्ड मुख्यालय स्थित सामुदायिक भवन में बीपी सिंह के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहि उन्होंने कहा कि बीपी सिंह मानव ही नही महा मानव थे जो गरीबों के मसीहा के रूप में जाने जाते हैं।वही जिला परिषद सदस्य दिनेश चौरसिया ने कहा कि बीपी सिंह ने मंडल कमीशन की शिफारिश जो बर्षो से ठंडा बस्ता में रखा हुआ था उसको लागू कर समाज के अंतिम पैदान में खड़े व्यक्ति को आगे बढ़ाने का काम किया उनके इस कार्य को भुलाया नहीं जा सकता है, वही राजद के वरिष्ठ नेता निर्माण प्रसाद यादव ने कहा कि समाज के गरीब लोगों को बीपी सिंह को भगवान समझ कर उनकी पूजा करनी चाहिए उनके द्वारा लागू मंडल आयोग के कारण समाज के पिछड़े व वंचित लोगों को हक़ मिल रहा हैं।मौके पर किसान नेता अशोक राय राजद नेता सुभाष राय ,रामपुकार चौरसिया, शंभु यादव , जयदेव साह, पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रखण्ड अध्यक्ष नीतीश कुमार ,सहित दर्जनों नेता व कार्यकर्ताओं ने बीपी सिंह के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया।
पिछड़े व वंचित लोगों के मसीहा थे बीपी सिंह :रणधीर वर्मा
Previous Articleस्नातकोत्तर नामांकन में स्थानीय छात्रों की अनदेखी एवं पीजी रिजल्ट के त्रुटि सुधार हेतु एबीवीपी ने फूंका पुतला
Next Article जनता दरबार में 7 में से 3 मामले का किया गया निष्पादन