एस.डी.एस.एम. स्कूल फॉर एक्सीलेंस परिसर सिदगोड़ा में आयोजित रक्तदान शिविर पुनः एक नयी ऊंचाई के साथ सम्पन्न हुआ
राष्ट्र संवाद के समन्वय संपादक अमन कुमार ने भी रक्तदान शिविर में रक्तदान कर अपनी भूमिका निभाया
जमशेदपुर, 25 जून। जाने माने समाजसेवी, शिक्षाविद् स्व. एस. डी. सिंह के 24वें पुण्य तिथि पर एस डी सिंह मेमोरियल एजुकेशनल फाउण्डेशन (ट्रस्ट) के द्वारा रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के सहयोग से एस.डी.एस.एम. स्कूल फॉर एक्सीलेंस परिसर सिदगोड़ा में आयोजित रक्तदान शिविर पुनः एक नयी ऊंचाई के साथ सम्पन्न हुआ। आज इस रक्तदान शिविर में 321 यूनिट रक्तदान हुआ, जो कि झारखंड के किसी भी शैक्षणिक संस्थान में आयोजित रक्तदान में सर्वाधिक है। रक्तदान शिविर का उद्घाटन स्व. एस. डी. सिंह के तस्वीर के सामने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित करते हुए जाने माने समाजसेवी के एन पी सिंह, एसडीएसएम स्कूल फॉर एक्सीलेंस के चेयरमैन श्री दिवाकर सिंह, रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह, समाजसेवी चन्द्रमोहन सिंह तथा स्कूल की प्रधानाचार्य ने किया। रक्तदान शिविर के दौरान डॉ. सुधाकर सिंह, प्रभाकर सिंह, न्यू इस्पात मेल के सम्पादक श्री ब्रजभूषण सिंह, राष्ट्र संवाद के समन्वय संपादक पूर्व छात्र अमन कुमार रेड क्रॉस के उपाध्यक्ष व समाजसेवी विकाश सिंह, रामबाबू सिंह, दिनेश कुमार एवं कई अन्य गणमान्य उपस्थित थें, जिन्होने रक्तदाताओं का उत्साह बढाया।
राष्ट्र संवाद के समन्वय संपादक अमन कुमार ने भी रक्तदान शिविर में रक्तदान कर अपनी भूमिका निभाया इस दौरान 80 से अधिक युवाओं ने पहली बार रक्तदान कर, इस क्षेत्र में अपने कदम को रखा। इस दौरान महिलाओं का उत्साह भी प्रशंसनीय रहा। रक्तदान शिविर के दौरान विद्यालय के चेयरमैन, प्रधानाचार्य से लेकर शैक्षिक व गैर शैक्षिक कार्यों से लगे सभी प्रकार के लोगों का उत्साह बना रहा। इस दौरान विद्यालय के छात्रों की वोलेंटियर टीम ने सराहनीय सेवा कार्य किया। रक्तदान शिविर को सफल बनाने में रेड क्रॉस के 25 कार्यकर्ताओं ने अपनी सेवा दी।