भारत स्काउट एंड गाईड राज्य काउंसिल का चुनाव फर्जी एवं स्काउट एंड गाईड के नियमों के विरूद्ध:मनोज कुमार सिंह/कुलवंत सिंह बंटी
भारत स्काउट एंड गाईड झारखण्ड राज्य काउंसिल के उपसभापति मनोज कुमार सिंह एवं कुलवंत सिंह बंटी ने एक संयुक्त वक्तव्य जारी कर कहा कि समाचार पत्रों में छपी दिनांक 24 जून, 2022 को आयोजित भारत स्काउट एंड गाईड राज्य काउंसिल की बैठक एवं सत्र 2022-27 का चुनाव फर्जी एवं स्काउट एंड गाईड के नियमों के विरूद्ध है।
उप सभापति द्वय ने बताया कि राज्य काउंसिल का बैठक बुलाने का अधिकार झारखण्ड राज्य के सभापति श्री अमर कुमार बाउरी को है जो कि जिन्हें इस बैठक के संदर्भ में कोई जानकारी नहीं है। साथ ही इस बैठक की जानकारी राज्य काउंसिल के अधिकतर पदाधिकारियों को भी नहीं है। ज्ञातव्य हो इस बैठक को श्री मोहन सिंह ने आहूत किया था जिन्हें राष्ट्रीय मुख्यालय ने झारखण्ड स्काउट एंड गाईड के दायित्वों से बहुत पहले मुक्त कर दिया है। ऐसी स्थिति में काउंसिल की बैठक बुलाने का उनके पास न तो अधिकार है न ही वैधता।
जहां तक राज्य काउंसिल का चुनाव का विषय है तो वर्तमान राज्य काउंसिल अपने बैठक में चुनाव के प्रक्रिया, समय और स्थान का निर्णय लेकर राष्ट्रीय मुख्यालय से अनुमोदन लेती है उसके पश्चात् राष्ट्रीय मुख्यालय केन्द्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त करता है और राज्य काउंसिल का चुनाव संपन्न होता है। दिनांक 24 जून को संपन्न तथाकथित चुनाव राष्ट्रीय मुख्यालय के निदेशक श्री कृष्णा स्वामी से बात होने पर स्पष्ट हुआ। साथ ही उन्होंने बताया कि केन्द्र ने कोई पर्यवेक्षक नियुक्त नहीं किया है। कुछ लोग विगत वर्षों से झारखण्ड में स्काउट एंड गाईड के गतिविधियों को बाधित कर रहे हैं और अब पूरी तरह से फर्जीवाड़े पर उतर आये हैं।
दिनांक 24 जून, 2022 को संपन्न तथाकथित चुनाव में न्यायालय द्वारा एक सजायाफ्ता व्यक्ति को भी पदाधिकारी बनाया गया है। जबकि भारत स्काउट एंड गाईड के नियमावली में स्पष्ट है कि कोई सजायाफता व्यक्ति भारत स्काउट एंड गाईड का सदस्य नहीं रह सकता है। कुछ लोग विगत कई वर्षों से स्काउट एंड गाईड के नाम का दुरूपयोग कर अपनी दुकानदारी निहित स्वार्थ में चला रहे थे उनके द्वारा यह फर्जीवाड़ा किया गया है।
24 जून,2022 को रांची में फर्जी तरीके से आयोजित राज्य काउंसिल की बैठक में आगामी सत्र के राज्य काउंसिल चुनाव में श्री मोहन सिंह समेत भारत स्काउट एंड गाईड के कुछ वैसे लोग जो इस नियम विरूद्ध और फर्जी कार्य में सम्मिलित होकर भारत स्काउट एंड गाईड के प्रतिष्ठा को ठेंस पहुंचाने का कार्य किया है उनपर कार्यवाही करने के लिये राष्ट्रीय मुख्यालय को भी सूचना दी गई है।