बेगुसराय: जिले के रिफाइनरी थाना क्षेत्र के सबौरा गुप्ता बांध के समीप गुरुवार की अहले सुबह एक अज्ञात शव को पुलिस ने बरामद किया है।यह खबर फैलते ही आसपास के क्षेत्रों में सनसनी फैल गई और शव को देखने के लिए स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी।रिफाइनरी ओपी अध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर सबौरा गांव स्थित गुप्ता बांध से दक्षिण जमीन पर पड़े एक लगभग 35 वर्षीय अज्ञात युवक का शव बरामद की गई है।ओपी अध्यक्ष ने बताया कि घटना स्थल से एक टूटे हुए चाकू बरामद की गई और मृतक के शरीर पर जख्म पाए गए हैं उन्होंने बताया कि मृतक के दोनों कलाई एवं गर्दन के पीछे गहरे घाव का दाग है प्रथम दृष्टया आशंका जाहिर करते हुए ओपी अध्यक्ष ने बताया कि अज्ञात अपराधियों ने अन्यत्र हत्या कर उसके शव को बांध के निकट फेंक कर मौके से फरार हो गया है । फिलहाल थाने की पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर गौर करते हुए आगे की अनुसंधान के साथ साथ शव की पहचान की दिशा में जुट गई है।