झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि झारखंड के पूर्व राज्यपाल सौम्य और मृदुभाषी श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी को राष्ट्रपति पद के लिए एनडीए का उम्मीदवार बनाए जाने पर हार्दिक बधाई। भाजपा संसदीय दल की बैठक में उनके नाम पर मुहर लगाने के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा समेत सभी सदस्यों को धन्यवाद। आजादी के बाद पहली बार किसी आदिवासी को देश के सर्वोच्च पद के लिए चुना गया है। एक संथाल आदिवासी महिला को पहले मोदी जी ने राज्यपाल बनाया और अब राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार बनाया है। यह आदि संस्कृति को संरक्षित करने वाले जनजातीय समाज समेत पूरे झारखंड ही नहीं पूरे देश के लिए गौरव का विषय है। पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि मैं विपक्ष के सभी दलों से आग्रह करता हूं कि श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी को समर्थन प्रदान कर सर्वसम्मति से राष्ट्रपति का चयन करें। विपक्ष के द्वारा घोषित उम्मीदवार श्री यशवंत सिन्हा जी से मेरा आग्रह है कि वे भी विपक्षी दलों के अन्य उम्मीदवार श्री शरद पवार, श्री फारूक अब्दुल्लाह की तरह अपना नाम वापस ले और श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी का समर्थन कर एक मिसाल पेश करें।