जिला प्रशासन की मुस्तैदी से स्थिति पर काबू
[su_youtube url=”https://youtu.be/w5zRCucKwtM”]
सेना में बहाली को लेकर बदले गये नियम और अग्निपथ योजना का विरोध हर जगह शुरू हो चुका है. जमशेदपुर में भी यह आंदोलन तेज हो चुका है, जिसकी पहली चिंगारी जमशेदपुर के जुगसलाई फाटक के पास दिखायी दी. यहां जुगसलाई फाटक को युवाओं ने जाम कर दिया. ये लोग सेना, सीइइ परीक्षा, एयरफोर्स, नेवी रिजल्ट और टीओडी को भी वापस लेने की मांग कर रहे थे जबकि सेना में चार साल के कांट्रैक्ट पर होने वाली बहाली योजना अग्निपथ का भी विरोध कर रहे थे.इन लोगों के जाम के कारण वहां से गुजरने वाली साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन रुक गया. इस जाम के कारण काफी ट्रेनें फंसी रही. फाटक से लोगों का आना जाना तो होता रहा, लेकिन ट्रेनों का परिचालन नहीं होने दिया गया. सारे लोग केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सेना बहाली की नीतियों का विरोध कर रहे थे. युवाओं का कहना था कि एक तो पहले से ही नौकरी के लाले पड़े हुए है और अब सेना की बहाली में जो युवाओं का जज्बा था और उनका भविष्य संवरने का एक अवसर था, उसको भी केंद्र सरकार छिनने वाली है. रेलवे ट्रैक जाम होने की सूचना मिलने के बाद वहां रेलवे पुलिस पहुंची. युवाओं को वहां समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन युवा नहीं माने. लोगों में काफी गुस्सा देखा गया. एक घंटे तक यह हंगामा होता गया.
[su_youtube url=”https://youtu.be/K9XXv7N3jzA”]
इस दौरान जमकरबवाल हुआ. पुलिस के साथ भी उन लोगों ने हंगामा किया. जमशेदपुर के बागबेड़ा, जुगसलाई समेत आसपास के कई थाना क्षेत्र की पुलिस भी पहुंची. लेकिन लोग नहीं माने. इस दौरान जमकर नारेबाजी भी युवाओ ने किया. इस हंगामा के कारण टाटानगर रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें फंसी हुई है. जाम के कारण ट्रेन संख्या 18183 टाटा-दानापुर सुपर एक्सप्रेस फंसा हुआ है. इसके अलावा गीतांजलि एक्सप्रेस को चक्रधरपुर में रोका गया है. हावड़ा बड़बिल जनशताब्दी ट्रेन, हावड़ा टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस को चाकुलिया में रोका गया है. इसी तरह अहमदाबाद हावड़ा एक्सप्रेस भी चक्रधरपुर में रोका गया है. यात्री भी परेशान है. घटनास्थल पर जब युवाओं का जब हंगामा बढ़ने लगा तो वहां जमशेदपुर के सिटीएसपी के विजय शंकर समेत अन्य लोग पहुंचकर मामले को संभालने की कोशिश शुरू की है, लेकिन हालात संभलता नजर नहीं आ रहा है.
जिला प्रशासन की मुस्तैदी से स्थिति पर काबू
अग्निपथ योजना के हिंसा की चिंगारी जमशेदपुर तक पहुंच चुकी है. हालांकि जिला प्रशासन एवं रेल प्रशासन की मुस्तैदी से हालात को काबू में करने का प्रयास किया जा रहा है. आपको बता दें कि देश भर की तरह लौहनगरी जमशेदपुर में भी केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर बेरोजगार युवाओं ने शुक्रवार की सुबह रेल ट्रैक जाम कर दिया. घंटो बेरोजगार युवा रेलवे ट्रैक पर डटे रहे जिससे लंबी दूरी की कई ट्रेनें जहां- तहां फंसी रही करीब 5 घंटे तक जमशेदपुर प्रशासन एवं रेल प्रशासन युवाओं को मनाने और हिंसा का मार्ग छोड़ बातचीत के जरिए अपनी बातों को रखने की अपील करती रही. अंत में आंदोलनकारी युवाओं ने जमशेदपुर सांसद तक अपनी बात पहुंचाने की अपील जिले के उपायुक्त के माध्यम से रखी. साथ ही बगैर किसी नुकसान के शांतिपूर्वक तब तक धरना प्रदर्शन करने की बात कही जब तक सांसद धरना स्थल पर पहुंच उनकी समस्याएं नहीं सुन लेते. जिले के उपायुक्त विजया जाधव ने प्रदर्शनकारी युवाओं की बात जमशेदपुर संसद तक पहुंचाने की बात कही. बताया गया कि शाम 4:00 बजे के आसपास सांसद प्रदर्शनकारी छात्रों से मिलने धरना स्थल पर पहुंचेंगे. हालांकि उपायुक्त को दिए आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारी युवाओं ने रेलवे ट्रैक को क्लियर कर दिया. जमशेदपुर उपायुक्त एवं एसएसपी ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों से शांति एवं विधि व्यवस्था को बनाए रखने की अपील की. सभी सभी की निगाहें सांसद के साथ होने वाली वार्ता पर टिकी हुई है.