रांची के शहरी क्षेत्र में कर्फ्यू बवाल के बाद लगा कर्फ्यू डीसी ने स्थिति को देखते हुए बदला फैसला धारा 144 लागू
कई जवान भी हुए घायल प्रदर्शनकारी के वेश में उपद्रवियों ने पुलिस के सामने फायरिंग भी की रांची एसएसपी सुरेंद्र कुमार के साथ-साथ महिला पुलिसकर्मी भी घायल सरकार का खुफिया तंत्र फेल!
मिली जानकारी के अनुसार राजधानी रांची में नूपुर शर्मा के विरोध में मेन रोड में विरोध प्रदर्शन हुआ है. जहां विरोध प्रदर्शन के दौरान अचानक से लाठीचार्ज और पत्थरबाजी शुरू हो गयी. इस दौरान कई पुलिसकर्मी को भी गंभीर चोट आई है. जिसके बाद रांची के शहरी क्षेत्र में डीसी के आदेश के बाद कर्फ्यू लगाया गया है. इसकी पुष्टि रांची डीसी छवि रंजन ने की
राजधानी रांची में नूपुर शर्मा के विरोध में मेन रोड में विरोध प्रदर्शन हुआ है. जहां विरोध प्रदर्शन के दौरान अचानक से लाठीचार्ज और पत्थरबाजी शुरू हो गयी. इस दौरान कई पुलिसकर्मी को भी गंभीर चोट आई है हालांकि जिला प्रशासन की तत्परता से स्थिति सामान्य होते देख रही हैस्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने धारा 144 लागू किया है वही मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी आम जनता से अपील की है कि शांति व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें आईजी डीआईजी के साथ पूरा पुलिस मोकामा रांची की सड़कों पर स्थिति को काबू करने के लिए उतर चुकी है
बाहर हाल धीरे-धीरे स्थिति सामान्य होती जा रही है परंतु सवाल उठता है कि झारखंड के माहौल बिगाड़ने में कौन सा तत्व काम कर रहा है इस पर भी गंभीरता से विचार करने की आवश्यकता है