गुस्ताख प्रवक्ता को गिरफ्तार किया जाएं – डॉक्टर अब्दुल मन्नान !
संवाददाता/जामताड़ा
ऑल इंडिया मोमिन कॉन्फ्रेंस के राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर अब्दुल मन्नान अंसारी ने कहा है कि नबी करीम सल्लल्लाहू अलेयही व सल्लम की जात हर मुसलमान के लिए उसकी जान माल व इज्जत से पढ़कर है । मां-बाप अपनी जात और पूरी दुनिया से अफजल नबी सल्लल्लाहु अलेयही व सल्लम की मोहब्बत व अजमत है, इस मोहब्बत और अजमत के बिना कोई मुसलमान हो ही नहीं सकता। मुसलमान सब कुछ बर्दाश्त कर सकता है लेकिन नबी की शान में एक हर्फ गुस्ताखी बर्दाश्त नहीं कर सकता है। डॉक्टर अब्दुल मन्नान अंसारी ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय व विदेशी दबाव मे बीजेपी ने अपने दोनों गुस्ताख प्रवक्ता नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल को पार्टी से निलंबित कर दिया है लेकिन वह काफी नहीं है बल्कि इन दोनों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाए।और अदालती जांच करवाई जाए और नबी के शान में गुस्ताखी करने वाले मुजरिमों को सजा दिए जाएं।अगर इस तरह की घटनाओं से सरकार सख्ती नहीं बरती तो देश की फिजा खराब होगी । ऐसी हरकतें देश की अखंडता के लिए भी खतरनाक है, अगर वास्तव में सरकार नवीन जिंदल और नूपुर शर्मा को गैर सामाजिक तत्व समझती तो उसे गिरफ्तार क्यों नहीं करती है। डॉक्टर अब्दुल मन्नान अंसारी ने उम्मीद जाहिर की है कि सरकार इन दोनों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी ताकि देश के चेहरे पर जो बदनुमा दाग है उसकी किसी हद तक तलाफी हो सके !