दीपिका पादुकोण कान्स फिल्म फेस्टिवल के इस सीजन में जूरी मेंबर हैं. वह इस सीजन में लगभग हर दिन रेड कार्पेट वॉक करती नजर आ रही हैं. उन्होंने अबतक अपनी पब्लिक अपीयरेंस को अबतक कंफर्ट और सिंपल रखा है. लेकिन उनका लेटेस्ट रेड कार्पेट लुक को वह सही से कैरी नहीं कर पाईं.
दीपिका पादुकोण ने रेड कार्पेट के लिए वह एक ट्रेल के साथ बड़ा ओरेंज गाउन पहन कर आई थीं. उन्हें रेड कार्पेट पर ट्रेल के साथ फिगर-हगिंग पीस में चलने में परेशानी का सामना करते देखा गया. फिल्म ल’इनोसेंट की स्क्रीनिंग में शामिल होने के दौरान दीपिका ने अपने साथी जूरी सदस्यों के साथ पोज दिए. ट्रेल गाउन में दीपिका बेहद खूबसूरत दिखीं.
दीपिका पादुकोण की ड्रेस पर कई प्लीटेड थे लेकिन उन्हें अपनी ट्रेल के साथ स्ट्रगल करना पड़ा. जब-जब वह थोड़ा चलती, तो उन्हें अपनी ट्रेल को बैक पर लाने के लिए बार-बार झुकते देखा गया. इतना ही नहीं, वह अपने आउटफिट में परेशानी के साथ चलती भी दिखीं. ड्रेस की वजह से रेड कार्पेट की सीढ़िया चढ़ने में उन्हें स्ट्रगल करते देखा गया.