उपायुक्त ने त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन मतगणना के लिए पर्यवेक्षक की की प्रतिनियुक्ति
निजाम खान
जामताड़ा: राज्य निर्वाचन आयोग, झारखंड रांची के अधिसूचना एवं प्रेस नोट के द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन, 2022 के निमित्त जामताड़ा जिलान्तर्गत राज्य दिनांक- 22.05.2022 को द्वितीय चरण का प्रखण्ड- नारायणपुर, करमाटांड (विद्यासागर) एवं फतेहपुर अन्तर्गत कुल–738 मतदान केन्द्रों एवं दिनांक-31.05.2022 को चतुर्थ चरण का प्रखण्ड-जामताड़ा, नाला एवं कुण्डहित अन्तर्गत कुल-711 मतदान केन्द्रों का मतगणना चयनित स्थल नर्सिंग कॉलेज, दुलाडीह, जामताड़ा में प्रातः 8:00 बजे से निर्धारित है।
स्वच्छ पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण मतगणना कराने हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं निर्वाची पदाधिकारी की हस्तपुस्तिका के अध्याय-13 की कडिका-13.6 के आलोक में प्रत्येक मतगणना केन्द्र के लिए उप विकास आयुक्त/अपर जिला दण्डाधिकारी या उनके समकक्ष स्तर के निम्नांकित पदाधिकारियों को मतगणना केन्द्र में पर्यवेक्षक के रूप में निम्नप्रकार प्रतिनियुक्ति की गई है।दिनांक 22.05.2022 एवं दिनांक 31.05.2022 को मतगणना हेतु मतगणना स्थल पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त द्वारा पर्यवेक्षक के रूप में नारायणपुर एवं कुंडहित के लिए उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा, फतेहपुर एवं जामताड़ा के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी श्री अजय कुमार तिर्की एवं करमाटांड़ (विद्यासागर) एवं नाला के लिए निदेशक डीआरडीए श्री जावेद अनवर इदरीसी को प्रतिनियुक्त किया गया है।