कान्स फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत हो चुकी है. दीपिका पादुकोण बतौर जज इस 75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा ले रही हैं. इतना ही नहीं वह कान्स रेड कार्पेट पर 10 दिन तक अपनी खूबसूरती का जलवा बिखरेंगी, जिसकी शुरुआत उन्होंने बीती शाम की. दीपिका की रेड कार्पेट की पहली तस्वीरें सामने आ चुकी हैं.दीपिका पादुकोण ने कान्स 2022 के रेड कार्पेट लुक के लिए गोल्ड और ब्लैक शेड वाली शिमरी साड़ी को चुना. इसमें वह ग्रेसफुल लग रही हैं. दीपिका पादुकोण की इस साड़ी को भारत के मशहूर डिजाइनर सब्यसाची ने डिजाइन किया है. इसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं. दीपिका पादुकोण ने गोल्ड स्टेटमेंट ईयररिंग्स पहने हुए हैं.
अपने बालों को बन में बांधा हुआ है और इसे गोल्डन हेयरबैंड के साथ एक्सेसराइज किया है. दीपिका पादुकोण को एलिगेंस और चार्म के बीच बैलेंस बनाते हुए देखा जा सकता है. उनके चेहरे पर लंबी मु्स्कान से उनका कॉन्फिडेंस साफ देखा जा सकता है.