प्रखंड सभागार में चौथे चरण के पंचायत चुनाव के लिए प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिन्ह का हुआ वितरण
कुंडहित/जामताड़ा:
कुंडहित में पंचायत चुनाव के चौथे चरण का मतदान 27 मई को होगा। गुरुवार को प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिह्न का वितरण किया गया, जिसमें मुखिया प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न का वितरण निर्वाचन पदाधिकारी सह कुंडहित सीओ नित्यानंद प्रसाद तथा वार्ड सदस्यों को निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ श्रीमान मरांडी ने किया। प्रखंड में 66037 मतदाता 27 मई को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। कुल मतदाता में महिला वोटरों की संख्या 32709 तथा पुरुष मतदाता 33328 है। कुंडहित प्रखंड में पंचायत चुनाव में 15 मुखिया 17 पंचायत समिति सदस्य, दो जिला परिषद सदस्य तथा 143 वार्ड सदस्यों का चुनाव किया जाना है। बता दें कि मुखिया पद के लिए 64 अभ्यर्थियों ने नामांकन कराया था। 7 मई एवं 9 मई को नामांकन प्रपत्रों की जांच के क्रम दो अभ्यर्थियों के नामांकन प्रपत्रों में त्रुटि रहने के कारण निर्वाचन पदाधिकारी नित्यानंद प्रसाद ने अस्वीकृत कर दिया था। वहीं 10मई एवं 11 मई को नाम वापसी के के दौरान 4 मुखिया प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस ले लिया, नाम वापसी के बाद मुखिया पद के चुनाव मैदान में 58 मुखिया प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इसी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के वार्ड सदस्य पद प्रपत्रों की जांच व नाम वापसी के बाद कुल 273 प्रत्याशी मैदान में थे, जिसमें 81 वार्ड सदस्य निर्विरोध चुना गया, जिन्हें 11 मई को निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ श्रीमान मरांडी ने प्रमाण पत्र वितरण किया।