सेवा का सम्मान:पद्मश्री पुरस्कार प्राप्त जमुना टुडू तथा छूटनी महतो की आरएसबी ग्रुप के चेयरमैन श्री आर के बेहरा से मुलाकात। साझा किए अपने विचार
जमशेदपुर:अपने संघर्ष और सेवा के दम पर राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना चुकी पद्मश्री पुरस्कार प्राप्त श्रीमती जमुना टुडू , और श्रीमती छूटनी महतो आज किसी पहचान की मुहताज नही हैं। आरएसबी ने हमेशा उनके जज्बे को सलाम किया है। पर्यावरण के लिए संघर्ष में जमुना टुडू हों या अंधविश्वास और डायन प्रथा के विरुद्ध छूटनी महतो जी का योगदान हो, अपने सामाजिक सरोकार को निभाते हुए आरएसबी ने सामाजिक कार्यों में हमेशा अपना समर्थन दिया है। श्रीमती जमुना टुडू तथा श्रीमती छूटनी महतो से समाज सुधार के क्षेत्र में उनकी आगे की योजनाओं पर चर्चा तथा सहयोग देने की इच्छा से कम्पनी के चैयरमैन श्री आर के बेहरा तथा उनकी धर्मपत्नी श्रीमती उर्मिला बेहरा ने इनसे मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने श्रीमती जमुना टुडू तथा श्रीमती छूटनी महतो जी को सम्मानित किया तथा इनके सामाजिक कार्यों हेतु वित्तीय सहायता भी दी।
बीते हुए कल से सीखना, वर्तमान में जीना और भविष्य को संवारने का संकल्प, चैयरमैन की इसी सोच के तहत कम्पनी कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्वों के निर्वाह को प्राथमिकता देती है। उनका मानना है कि उद्योग और व्यवसाय का उद्देश्य समाज के लिए कुछ बेहतर करना है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आरएसबी ग्रुप अच्छे कार्यों को हमेशा समर्थन करता रहेगा।
इस अवसर पर श्रीमती उर्मिला बेहरा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि श्रीमती जमुना टुडू और छूटनी महतो सेवा और वीरता की मिसाल हैं।उन्होंने कहा कि नारी सशक्तिकरण की दिशा में आरएसबी ग्रुप आगे भी काम करता रहेगा।
इस अवसर पर पद्मश्री पुरस्कार प्राप्त श्रीमती जमुना टुडू ने आरएसबी को धन्यवाद देते हुए कम्पनी तथा कम्पनी के चेयरमैन का आभार जताया साथ ही कहा कि आगे भी वो पर्यावरण तथा समाज सेवा के काम को पूरी लगन के साथ करती रहेंगी।
वहीं श्रीमती छूटनी महतो ने भी चेयरमैन को धन्यवाद देते हुए कम्पनी की खूब प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि पूरे देश से डायन प्रथा तथा अंधविश्वास को मिटाना ही उनका उद्देश्य है।
नित नए प्रयोग और खुद को बेहतर बनाने की सतत कोशिश, ये पहचान है आरएसबी की।
एक पहल ऐसी ही एक कोशिश है , नारी शक्ति को सशक्त करने की। इस विशेष कार्यक्रम के चार पिलर्स हैं, जिनमे से एक स्तम्भ है कम्युनिटी सेवा, इसके तहत समुदाय की महिलाओं की बेहतरी के लिए प्रयास करना। एचआर टीम की प्रमुख के रूप में
कम्पनी की, ईडी-एचआर सुश्री निर्मला बेहरा का विजन काफी स्पष्ट है। इस अवसर पर उन्होंने आरएसबी ग्रुप में महिलाओं की भागीदारी, पर कम्पनी द्वारा किये जा रहे प्रयासों पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि एक ग्लोबल कम्पनी होने के नाते हमने एचआर पॉलिसीज में ग्लोबल बेंचमार्क हासिल किया है। महिलाओं को आपरेशन से जुड़े हर क्षेत्र में भागीदारी प्रदान करना हमारी प्रतिबद्धता है।
इस सम्मान समारोह में मौजूद
ईडी- बिजनेस डेवलपमेन्ट एंड स्ट्रेटेजिक सोर्सिंग श्री निशित बेहरा ने कहा कि व्हेयर ड्रीम्स आर रिस्पांसिबिलिटी के मूलमंत्र पर चलते हुए आरएसबी ने एक ग्लोबल कम्पनी के रूप में पहचान बनाई है। हम सपने देखने और उन्हें पूरा करने में विश्वास रखते हैं साथ ही कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी निभाने में भी हम अग्रणी हैं।