∆ *जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन के सफल संचालन हेतु गठित कोषांगों की आवश्यक तैयारियों एवं निर्वाचन कार्यों की अब तक की प्रगति की समीक्षात्मक बैठक संपन्न*
*∆ पंचायत चुनाव को लेकर बहुत सजग रहने की आवश्यकता है, ताकि चुनाव प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की त्रुटि ना हो – श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.), जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त, जामताड़ा*
*∆ पंचायत निर्वाचन हेतु गठित कोषांगों का सतत अनुश्रवण करते रहें वरीय पदाधिकारी – जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत)*
आज दिनांक 06.05.2022 को जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन के सफल संचालन हेतु गठित कोषांगों की आवश्यक तैयारियों एवं निर्वाचन कार्यों की अब तक की प्रगति की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई।
बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) ने गठित सभी कोषांगों की बारी बारी से समीक्षा की एवं संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
बैठक में बताया गया कि सभी कोषांगो की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। मतदान हेतु जोनल दंडाधिकारी के साथ सेक्टर दंडाधिकारी का गठन कर लिया गया है। द्वितीय चरण में दिनांक 19.05.2022 को जामताड़ा जिला अंतर्गत 03 प्रखंडों नारायणपुर, करमाटांड़ (विद्यासागर) एवं फतेहपुर के 738 मतदान केंद्रों पर होने वाले मतदान हेतु सभी मतदान पदाधिकारियों आदि का प्रथम प्रशिक्षण करा दिया गया है। साथ ही ही दिनांक 07.05.2022 से द्वितीय प्रशिक्षण कराया जायेगा। आज सभी पुलिस पदाधिकारी को मतदान से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया है। 18.05.2022 को द्वितीय चरण के मतदान हेतु पार्टी डिस्पैच किया जाएगा।
उन्होंने परिवहन कोषांग से वाहन की उपलब्धता पर आवश्यक जानकारी ली तथा संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) ने मेडिकल टीम को हेल्प डेस्क बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने नर्सिंग कॉलेज दुलाडीह स्थित वज्रगृह एवं मतगणना हॉल की साफ सफाई, सीसीटीवी कैमरे का अधिष्ठापन आदि कई आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता की जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी प्रखंडों से समन्वय स्थापित करते हुए पंचायत चुनाव के सफल क्रियान्वयन की दिशा में प्रभावी तरीके से कार्य निष्पादित करना सुनिश्चित करें।
कहा कि पंचायत चुनाव में बहुत सजग रहने की आवश्यकता है, ताकि चुनाव प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की त्रुटि ना हो। उन्होंने संबंधित वरीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि पंचायत निर्वाचन हेतु गठित कोषांगों का सतत अनुश्रवण करते रहें।
इस मौके पर उपरोक्त के अलावा पुलिस अधीक्षक श्री मनोज स्वर्गियारी (भा.पु.से.), उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा, निदेशक डीआरडीए श्री जावेद अनवर इदरीसी, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री अजय कुमार तिर्की, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी श्री अभय परासर, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमति सविता कुमारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी श्री दीपांकर शीट, कार्यपालक पदाधिकारी सुश्री आकांक्षा कुमारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी श्री चंद्रजीत खलखो, ईडीएम श्री बिरजू राम सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।