नई दिल्ली। केंद्रीय सड़क परिवहन तथा राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को हैदराबाद में 460 किलोमीटर लंबी और 8000 करोड़ रुपए मूल्य की 12 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं तथा 7 सीआईआरएफ परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी, राज्यमंत्री जनरल वीके. सिंह, वेमूला प्रशांत रेड्डी, सांसद, विधायक और अन्य लोग भी उपस्थित थे। इस मौके पर नितिन गडकरी ने कहा कि 8000 करोड़ रुपए के निवेश की कुल 460 मीटर लंबी राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं से अंतर राज्य कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा और तेलंगाना से महाराष्ट्र, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश की बाधारहित यात्रा हो सकेगी। राजमार्ग विकास से क्षेत्र में व्यापार और वाणिज्य को बढ़ावा मिलेगा और युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों का सृजन होगा। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बने अत्याधुनिक और सुरक्षित राजमार्गों के नेटवर्क से हैदराबाद तथा तेलंगाना के लोगों की सामाजिक, आर्थिक समृद्धि पर परिवर्तनकारी प्रभाव पड़ेगा।
नितिन गडकरी ने किया हैदराबाद में 460 किलोमीटर लंबी और 8000 करोड़ रुपए मूल्य की 12 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं तथा 7 सीआईआरएफ परियोजनाओं का उद्घाटन
Previous Articleजनता दरबार में भीड़ देखकर अफसरों को सीएम योगी ने लगाई फटकार, कहा-तहसील और थानों पर लोगों को न्याय नहीं मिल रहा क्या ?
Next Article कोयले के काले कारोबार पर कब लगेगी अंकुश