बरेली। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उत्तर प्रदेश के बरेली में पुलिस ने अभियान चलाते हुए शहर के धार्मिक स्थलों पर लगे एक से अधिक लाउडस्पीकरों के विरुद्ध कार्रवाई की। अधिकारियों ने धर्मस्थलों पर लगे अतिरिक्त लाउडस्पीकर उतरवा दिये। धर्मस्थलों पर सिर्फ एक की ही अनुमति दी गई। इस दौरान यह भी निर्देश दिए गए कि संबंधित लाउडस्पीकर बजने के दौरान आवाज इतनी रखनी होगी कि वह परिसर के भीतर तक ही रहे। अभियान के दौरान अच्छी बात यह रही कि इस अभियान के दौरान धर्मस्थलों के प्रमुखों ने अधिकारियों और पुलिस बल का काफी सहयोग किया। अधिकारियों ने बताया कि शहर में 30 धार्मिक स्थलों पर लगे अतिरिक्त लाउडस्पीकर उतरवाए गए। इसमें दस मंदिर व 30 मस्जिदें शामिल रहीं। साथ ही 150 धार्मिक स्थलों में लगे लाउडस्पीकर की आवाज कम कराई गई। अधिकारियों ने साफ कर दिया गया कि लाउडस्पीकर बजाने के दौरान आवाज इतनी ही रखें कि वह परिसर के बाहर न जाए, जिन जगहों पर यह अभियान चलाया गया, उनमें सीबीगंज में रसाखेड़ा, अटरिया, जोगीठेर, बिधौलिया, प्राचीन शिव मंदिर, सिरसिया हुसैनपुर, रूपपुर, दोली रघुवर दयाल, महेशपुरा, खड़ऊआ, बंडिया,घुंसा, गोकुलपुर आदि जगहें शामिल रहीं। एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के क्रम में धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकरों को धर्मस्थल प्रमुखों के द्वारा स्वेच्छा से उतारा जा रहा है। अभियान में धर्मस्थल प्रमुखों का पूरा सहयोग मिल रहा है।
बरेली में लाउडस्पीकरों के विरुद्ध कार्रवाई, 30 धार्मिक स्थलों पर लगे अतिरिक्त लाउडस्पीकर उतरवाए
Previous Articleशाहीन बाग और जामिया इलाके में एनसीबी ने की छापामारी, 350 करोड़ से ज्यादा कीमत की हेरोइन जब्त
Next Article धर्म दिमाग पर चढ़ जाए तो ज़हर बन जाता है