जनता के लिए नहीं सत्ता के लिए भाजपा का हाहाकार :समरेंद्र नाथ तिवारी
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रतिनिधि और सरायकेला 20 सूत्री के सदस्य समरेंद्र नाथ तिवारी ने भाजपा के विरोध प्रदर्शन को घड़ियाली आंसू और सत्ता के लिए हाहाकार बताया।
भाजपा का यह कार्यक्रम नगर निगम तक जाने वाला था लेकिन आदित्यपुर नगर निगम में है भाजपा का ही शासन है उसी के मेयर डिप्टी मेयर और ज्यादातर पार्षद है इसीलिए भाजपा ने आकाशवाणी चौक पर अपने घड़ियाली आंसू बहाते हुए कार्यक्रम को समाप्त कर दिया।
दीपक प्रकाश जैसे नेता को यह जानकारी होनी चाहिए कि पूर्व की रघुवर दास सरकार ने डीवीसी का हजारों करोड़ों रुपया बकाया रखा जिसका बोझ झारखंड सरकार पर पड़ गया और केंद्र की भाजपा सरकार षड्यंत्र के तहत झारखंड में बिजली की कटौती कर रही है,
फिर भी हेमंत सोरेन की जनहितकारी सरकार ने अपने स्तर से बहुत कुछ ठीक कर लिया है जिसका परिणाम कुछ दिनों में ही सामने आ जाएगा।
जहां तक पानी की बात है पानी की सप्लाई पहुंचाने और सीवरेज लाइन से लोगों को कनेक्शन देने का काम भाजपा के ही शासन में बड़ी-बड़ी एजेंसियों को दे दिया गया है जो कि अभी तक अपना काम पूरा नहीं कर पाए हैं पानी की टंकियों का निर्माण नहीं कर पाए हैं जिसके चलते आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इस तरह भाजपा शासित आदित्यपुर नगर निगम में भाजपा का विरोध प्रदर्शन दिखावा मात्र है जिसको आदित्यपुर और जिला की जनता बखूबी समझती है।
झारखंड में सत्ता हथियाने के लिए भाजपा छाती पीटकर हाहाकार कर रही है।
माननीय सांसद गीता कोड़ा माननीय स्थानीय मंत्री चंपई सोरेन और प्रभारी मंत्री श्री बन्ना गुप्ता जी के देखरेख में आदित्यपुर नगर निगम अपना काम निर्विघ्नं रूप से कर रहा है और हेमंत सोरेन सरकार की विकास योजनाएं जन जन तक पहुंच रही है