जमशेदपुर:टाटा स्टील के निबंधित कर्मचारी पुत्र- पुत्रियों ने शुक्रवार से कंपनी गेट पर धरना- प्रदर्शन करने का ऐलान कर दिया
बाइक को बचाने के क्रम में पेड़ से टकराया पिकअप वन 16 मजदूर घायल
परशुराम जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर शहर की शांति के लिये पूजन और आरती करेगी ब्राह्मण युवा शक्ति संघ : अप्पू तिवारी
सोमवारी सबर की मदद के लिए आगे आ रहे कई सामाजिक संस्था एवं जिले के प्रबुद्ध नागरिक
जिला उपायुक्त की अध्यक्षता में जे.एस.एल.पी.एस की समीक्षा बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
जमशेदपुर:टाटा स्टील के निबंधित कर्मचारी पुत्र- पुत्रियों ने शुक्रवार से कंपनी गेट पर धरना- प्रदर्शन करने का ऐलान कर दिया है. गुरुवार को आंदोलित निबंधित कर्मचारी पुत्र- पुत्रियों ने प्रबंधन के नाम एक ज्ञापन सौंपते हुए शुक्रवार से आर- पार की लड़ाई के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी है. बता दें, कि विगत कई सालों से निबंधित कर्मचारी पुत्र कंपनी में नियोजन की मांग को लेकर आंदोलनरत है. पिछले महीने इनके लिए एक लिखित परीक्षा का भी आयोजन किया गया था. जिसे एक साजिश बताते हुए उन्होंने परीक्षा का विरोध किया था. बाद में धांधली उजागर होने पर प्रबंधन ने धांधली करने वाले कर्मचारियों को बर्खास्त करते हुए उन्हें कानून के हवाले कर दिया था, लेकिन बाद में उन्हें जमानत मिल गई और अब वे खुले में घूम रहे हैं. आंदोलित कर्मचारियों ने इसे एक साजिश बताया. अब एक बार फिर से निबंधित कर्मचारी पुत्रों ने आर- पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है. इसकी जानकारी देते हुए आंदोलनकारी मोहन पांडे ने बताया कि अब जब तक कंपनी उन्हें नियोजित नहीं करती यह लड़ाई जारी रहेगी. उन्होंने शुक्रवार को जनरल ऑफिस गेट के समीप सड़क पर लेट कर विरोध करने की बात कही है. उन्होंने प्रबंधन और यूनियन पर साजिश के तहत निबंधित पुत्र- पुत्रियों को बहाली से रोकने का आरोप लगाया.
बाइक को बचाने के क्रम में पेड़ से टकराया पिकअप वन 16 मजदूर घायल
गालूडीह थाना क्षेत्र के केसरपुर रोड के समीप बागालगोडा गांव के समीप बाइक सवार को बचाने के क्रम में पेड़ से टकराने से गुरुवार की सुबह लगभग 3 बजे पिकअप वैन पर सवार 16 मजदूर घायल हो गए। सभी घायलों को अनुमंडल अस्पताल लाया गया हालांकि 12 मजदूर को आंशिक चोट लगी है जबकि महिला तथा पुरुष समेत चार मजदूर के सर, हाथ एवं सीने पर गंभीर चोट लगी है सभी का प्राथमिक उपचार कर छोड़ दिया गया।
पिकअप वैन के चालक सतीश मुंडा ने बताया कि आमलासोल निवासी मंगल सबर देवा सबर देवी सिंह तथा भौमराडीह निवासी रामानंद सिंह को गंभीर चोट लगी है।
पिकअप वैन के चालक सतीश मुंडा ने बताया कि झांटीझरना पंचायत के सभी मजदूर मुसाबनी में छत ढलाई के काम पर गया था ढलाई देर रात तक चला इसके बाद सभी को वाहन पर सवार कर गालूडीह केसरपुर के रास्ते जा रहे थे अचानक बागालगोड़ा गांव के समीप सामने से आ रही अनियंत्रित बाइक को बचाने के क्रम में पेड़ से टकरा गई इस दुर्घटना में लगभग सभी को हल्की चोटें लगी है।
परशुराम जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर शहर की शांति के लिये पूजन और आरती करेगी ब्राह्मण युवा शक्ति संघ : अप्पू तिवारी
गुरुवार को दोपहर 11 बजे मुन्ना चौबे के आवासीय कार्यालय पर एक बैठक हुई, बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि परशुराम जन्मोत्सव सभी वर्ग समाज के लोग मनाते है और भगवान के प्रति अपनी आस्था व्यक्त करते है, इस सम्बंध में ब्राह्मण युवा शक्ति संघ ने निर्णय लिया है कि भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव के पूर्व संध्या पर आगामी 2 मई को गोलमुरी जॉगर्स पार्क में नियर आकाशदीप प्लाजा में सन्ध्या 5 बजे से भव्य पूजन सह आरती का आयोजन करेगी, इस पूजन में भगवान परशुराम की 51 फिट लम्बा तश्वीर बना कर पूजन किया जाएगा जो आकर्षण का केंद्र होगा, साथ ही सभी समाज के लोगो के साथ मिलकर बेहतर कार्य करने का संकल्प लेगी उक्त आयोजन में शहर के कुछ युवा ब्राह्मण कुमारों का सम्मान जैसे खेल जगत, शिक्षा जगत, चिकित्साजगत, समेत अन्य किसी भी क्षेत्र में उनके उत्कृष्ठ कार्य के लिये सम्मान दिया जायेगा, इस सम्बंध में सभी ने एक स्वर में शहर में होडिंग बैनर और झंडे से शहर को पाट दिया जायेगा ।
इसके लिए एक कमिटी का निर्माण हुआ जिसके संयोजक अरुण शुक्ला, अभिषेक ओझा, सन्तोष जोशी, निर्मल दीक्षित, दिलीप पाण्डेय, राकेश उपाध्याय, महेश मिश्रा, अंकित आनंद, विजय पाठक, सुनील शर्मा, पप्पू उपाध्याय को बनाया गया है ।
जबकि मार्गदर्शक मंडली में कमलेश दुबे, मुन्ना चौबे,अनिल तिवारी,कल्याणी कबीर, सन्तोष तिवारी, विनीता मिश्रा, महेंद्र पांडेय जी को शामिल किया गया ।
सोमवारी सबर की मदद के लिए आगे आ रहे कई सामाजिक संस्था एवं जिले के प्रबुद्ध नागरिक
जिला उपायुक्त से मुलाकात कर ह्यूमन रिलिफ एवं वेलफेयर सोसायटी, मानगो के प्रतिनिधियों ने सोमवारी के लिए 5 हजार रू. का चेक सौंपा, जिला उपायुक्त द्वारा इस नेक पहल के लिए उनका धन्यवाद ज्ञापित किया गया
जिला उपायुक्त ने सोमवारी का बैंख खाता खुलवाने के दिए निर्देश, कहा- सोमवारी के बेहतर भविष्य के लिए आगे आ रहे सभी लोगों का स्वागत
जिला उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव से उनके कार्यालय कक्ष में ह्यूमन रिलिफ एवं वेलफेयर सोसायटी, मानगो के एक प्रतिनिधमंडल ने मुलाकात कर सोमवारी सबर के लिए 5 हजार रू. का चेक सौंपा। इस मौके पर जिला उपायुक्त द्वारा ह्यूमन रिलिफ एवं वेलफेयर सोसायटी के प्रतिनिधियों को इस नेक पहल के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। गौरतलब है कि गालूडीह की सोमवारी सबर के विषय में जानने के बाद जिले के कई सामाजिक संस्थाओं एवं प्रबुद्ध नागरिकों ने मदद के लिए हाथ बढ़ाते हुए जिला प्रशासन से संपर्क साधा है। इसको लेकर जिला उपायुक्त ने जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी को सोमवारी का बैंख खाता खुलवाने के निर्देश दिए हैं। जिला उपायुक्त ने कहा कि मासूम सोमवारी के बेहतर भविष्य के लिए मदद को आगे आ रहे सभी लोगों का स्वागत है। उन्होने आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन द्वारा सोमवारी के उज्ज्वल भविष्य की दिशा भी सभी सार्थक पहल किए जाएगें साथ ही 12वीं के बाद उसके उच्च शिक्षा प्राप्त करने में भी कोई कठिनाई नहीं हो इसे भी सुनिश्चित की जाएगी ।
जिला उपायुक्त की अध्यक्षता में जे.एस.एल.पी.एस की समीक्षा बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
▪️सखी मंडल की दीदियों को आजीविका के साधन से जोड़ने के लिए 10 मॉडल डेवलप करने के दिए गए निर्देश
स्वयं सहायता समूह के लंबित बैंक खाता जल्द खुलवायें, महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने में बैंकिग गतिविधियों से जोड़ना जरूरी… श्रीमती विजया जाधव, जिला उपायुक्त
पी.वी.टी.जी को केन्द्रित कर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करें, उनके जीवन स्तर में उत्थान आ सके, इसके लिए कार्ययोजना बनाते हुए कार्य करें… श्रीमती विजया जाधव, जिला उपायुक्त
जिला उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव की अध्यक्षता में जे.एस.एल.पी.एस की समीक्षा बैठक आयोजित हुई । बैठक में वैसे स्वयं सहायता समूह जिनका बैंक खाता नहीं खुल पाया है उनका कैंप मोड में खाता खुलवाने का निर्देश दिया गया । जिला उपायुक्त ने कहा कि महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने में बैंकिग गतिविधियों से जोड़ना काफी जरूरी है ऐसे में संबंधित पोषक क्षेत्र के बैंक शाखाओं से समन्वय स्थापित करते हुए जल्द खाता खुलवाना सुनिश्चित करें । उन्होने जिले में संचालित पलाश मार्ट के संबंध में जानकारी लेते हुए इसके आउटलेट की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। जिला उपायुक्त ने प्रखंड मुख्यालयों की तरह नगर निकायों में भी पलाश मार्ट का आउटलेट खोले जाने के निर्देश दिए ।
जिला उपायुक्त द्वारा सखी मंडल की दीदियों को आजीविका के साधन से जोड़ने के लिए 10 मॉडल डेवलप करने का निर्देश दिया गया जैसे अंडा का व्यापार, मुर्गी पालन, मशरूम उत्पादन, टोमैटो सॉस, लेमान ग्रास का तेल एवं तुलसी का तेल आदि । उन्होने कहा कि इससे सखी मंडल की दीदीयों की आय में बढ़ोत्तरी के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर उत्पादित उच्च गुणवत्ता के उत्पादों को भी बाजार मिल सकेगा । साथ ही जिला अंतर्गत संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय एवं अन्य आवासीय विद्यालयों में अंडा सप्लाई के लिए उपयुक्त पोटेंशियल के स्वयं सहायता समूह का प्रपोजल समर्पित करने का निर्देश दिया गया । जिला उपायुक्त द्वारा हैचरी यूनिट के स्थापना हेतु भी जिला मुख्यालय में प्रस्ताव समर्पित करना करने का निदेश डीपीएम जे.एस.एल.पी.एस को दिया गया।
जिला उपायुक्त ने कहा कि जिले के सबर एवं अन्य आदिम जनजाति/पी.वी.टी.जी के जीवनस्तर में सुधार लाने को लेकर जिला प्रशासन काफी गंभीर है। ऐसे में उक्त समूह को केन्द्रित कर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करें, उनके जीवन स्तर में उत्थान आ सके, इसके लिए कार्ययोजना बनाते हुए कार्य करें । उन्होने कहा कि विभिन्न विषयों को समाहित करते हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएं जिससे पी.वी.टी.जी के आर्थिक एवं सामाजिक उत्थान में एक सार्थक पहल हो सके।
बैठक में उप विकास आयुक्त श्री प्रदीप प्रसाद, जिला कार्यक्रम प्रबंधक जेएसएलपीएस आसियानी मार्की, जिला प्रबंधक-सोशल मोबिलाइजेशन इफ्तेखार आलम, जिला प्रबंधक-कौशल विकास एवं रोजगार मतीन तारिक एवं एम डब्लू आर-जिला प्रबंधक MIS उपस्थित थे