नई दिल्ली. दिल्ली कैपिटल्स की टीम अपने अगले मैच के लिए पुणे नहीं जाएगी. फिजियो पैट्रिक फरहार्ट के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद एक खिलाड़ी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. जिसके बाद पूरी दिल्ली कैपिटल्स टीम को क्वारंटीन कर दिया गया है.रिपोर्ट्स के मुताबिक इसी के चलते दिल्ली का अगले मैच के लिए पुणे जाना भी कैंसल हो गया है. क्रिकबज की खबर के अनुसार दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी अपने कमरों में हैं और 2 दिन डोर टू डोर कोविड टेस्ट किया जाएगा. फिजियो के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया था, जिसमें एक खिलाड़ी संक्रमित पाया गया. इसी वजह से बड़ा कदम लिया गया.दिल्ली कैपिटल्स को अपना अगला मुकाबला 20 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेलना है. इस मुकाबले के लिए टीम को 18 अप्रैल को ही पुणे के लिए रवाना होना था, मगर कोरोना के अटैक के बाद उन्हें होटल में ही रोक दिया गया