राष्ट्र संवाद
✍️निजाम खान
जामताड़ा:बीते जनवरी महीना से जिले के नाला थाना क्षेत्र अवैध रूप से कोयले ढुलाई की खबर से बदनाम होता रहा है|सुत्र के मुताबिक सुल्तानपुर के जोरकुड़ी व कोलाताला से कोयला निकालकर शतालडीह में 20-25 ट्रक लोड होकर कुंडहित थाना क्षेत्र व दुमका जिला के मसलिया थाना क्षेत्र होते हुये दुमका से होते हुये बिहार में खफाया जाता था|सुत्र के मुताबिक फिर से नाला थाना क्षेत्र व कुंडहित थाना क्षेत्र में अवैध रूप से कोयला चलाने की सुगबुगाहट सुनाई दे रही है|ऐसे जिले के नये एसपी मनोज स्वर्गीयारी से आशा की जाती है कि वह इस अवैध काम को रोकने में सफल होंगे और सरकारी राजस्व चोरी होने से बचायेगे|