गुड्डू कुमार की रिपोर्ट
भगवानपुर बेगूसराय : भगवानपुर थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया जिसमें एक मामले का निष्पादन किया गया ।इस सम्बंध में सीआई हरेराम कुँवर ने बताया कि पूर्व के तीन मामले लंबित थे जिसमें एक मामले का निस्पादन किया गया है। शेष दो मामले में नोटिश के वावजूद कोई पक्ष उपस्तित नहीं हुए जिस कारण दोनों पुराना मामला लंबित रह गए। आज एक मामला नया आया है जिसके निष्पादन के लिए दोनों पक्षो को नोटिश भेजा जा रहा है। अगले सप्ताह में उसका निष्पादन किया जाएगा ।इस जनता दरबार में एस आई रिसा कुमारी, अंचल अमीन अमर कुमार एवं अजित कुमार सहित फरियादी उपस्थित थे