गुड्डु कुमार की रिपोर्ट
भगवानपुर (बेगूसराय) : थाना क्षेत्र के संजात पंचायत स्थित श्री रामपुर गांव में शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई । बताया है कि मोख्यतियारपुर गांव निवासी दिनेश सिंह के 21 वर्षीय पुत्र रिसू कुमारअपने चचेरी फुआ को पचम्बा गांव से पहुँचाकर ग्लेमर मोटर साइकिल से लौट रहा था इसी क्रम में विपरित दिशा से आ रही बेलोरो पीकप संख्या बीआर0 9 आर 4488 ने रिसू को आमने सामने जोड़ दार टक्कर मार दिया जिससे घटना स्थल पर ही मौत हो गई । घटना की सूचना मिलते ही ए एस आई नवीन कुमार घटना स्थल पर पहुँच कर लाश को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।रिसू तीन भाई में सबसे छोटा भाई था तीनों भाई बंगलौर में ही रहता था जो अपने चचेरी बहन की शादी के बास्ते तीन दिन पहले बंगलोर से आया था ।रिसू की शादी की बात मई में होने की चल रही थी शादी होने से पहले ही उसकी अर्थी उठ गई। जिससे रिसू के परिवार बालों में खलबली मच गई ।