आज दिनांक 14 अप्रैल 2022 को पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत झारखंड चेतना मंच के द्वारा आदित्यपुर रेलवे कॉलोनी शिव दुर्गा मंदिर प्रांगण में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की 131 वी जयंती मनाई गई ।
इस समारोह की अध्यक्षता झारखंड चेतना मंच के अध्यक्ष और जिला 20 सूत्री के सदस्य सुरेश धारी ने किया कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए अतिथियों ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण कर प्रारंभ किया,
इस जयंती कार्यक्रम में मौजूद वक्ताओं ने देश में सामाजिक न्याय के क्षेत्र में बाबा साहब के द्वारा दिए गए योगदान की सराहना की ।
वक्ताओं ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर सिर्फ संविधान निर्माता ही नहीं थे बल्कि उन्होंने देश के हर क्षेत्रों में सभी वर्ग के लोगों को आगे बढ़ने के लिए उन्नति का मार्ग प्रशस्त करते हुए भारत को प्रजातांत्रिक ,आर्थिक, सामाजिक, लोकतांत्रिक स्वरूप में बांधकर रखा।
मुख्य अतिथि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री अशोक चौधरी ने अपने वक्तव्य में कहा कि हमें बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के आदर्शों को अपनाते हुए सामाजिक प्रजातांत्रिक ,आर्थिक प्रजातंत्र और लोकतांत्रिक प्रजातंत्र के साथ राष्ट्र निर्माण करते से रहना होगा ।
इस जयंती कार्यक्रम के अवसर पर वरिष्ठ नागरिक संघ के अध्यक्ष रविंद्र नाथ चौबे पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष गंगा प्रसाद शर्मा समाजसेवी और उद्यमी एसपी सेनापति, समाजसेवी
महेंद्र मिश्रा ,राकेश तिवारी , सरायकेला के वरिष्ठ अधिवक्ता ओम प्रकाश, समाजसेवी संतोष चौबे, समाजसेवी विजय शंकर मिश्रा,शिवनाथ यादव, भूपेंद्र नाथ झा, कांग्रेसी नेता अंबुज कुमार पांडे श्रीराम ठाकुर सुनील सिंह अनिल पांडे, अनिल सिंह उर्फ नीलू, जगदीश नारायण चौबे, रमाशंकर पांडे, अधिवक्ता विनोद कुमार, गुप्ता जी, समाजसेवी सत्य प्रकाश, एसएस यादव अजय सिंह लक्ष्मण प्रसाद मथुरा यादव, लक्ष्मण प्रसाद , अनिल कुमार श्रीनिवास यादव आदि गणमान्य उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन समरेंद्र नाथ तिवारी ने किया और धन्यवाद ज्ञापन सुबोध शरण ने किया
कार्यक्रम के उपरांत करो ना कॉल में विशिष्ट सेवा करने वाले डॉक्टर मदीना को मुख्य अतिथि के द्वारा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया तदुपरांत बस्ती के बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण कर बच्चों को शिक्षित बनने के लिए प्रेरित किया गया।