कोल्हान विश्व विद्यालय के 5वें दीक्षातं समारोह में गोल्ड मेडलिस्ट छात्रा सोनी सेनगुप्ता ने राज्यपाल के हाथों मेंडल लेना से मना किया
जमशेदपुर की डॉ अनीता शर्मा को मिला केमिस्ट्री में पी एच डी सम्मान
कोल्हान विश्व विद्यालय के 5वें दीक्षातं समारोह में आज उस समय अफरा तफरी मच गयी जब एक छात्रा स्नातकोत्तर अर्थशास्त्र की गोल्ड मेडलिस्ट छात्रा सोनी सेनगुप्ता ने राज्यपाल के हाथों मेंडल लेना से मना कर दिया और उनको मांग पत्र सौंपने की कोशिश की वहां मौजूद राज्यपाल के सुरक्षाकर्मियों ने उसे ऐसा करने से मना किया तो वह वहां मांगपत्र के लहराते हुए हंगामा करने लगी .दीक्षांत समारोह में मेडल और सर्टिफिकेट राज्यपाल राज्यपाल रमेश वैश को लौटाए जाने पर समारोह स्थल में हंगामा हो गया मंच पर ही कोल्हान टापर छात्रा ने कार्यक्रम का विरोध करने की घोषणा कर दी जिससे पिलाही हॉल स्थित कार्यक्रम स्थल में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने छात्रा को कब्जे में ले लिया फिर उसे महिला थाना लाया गया.देर शाम तक उसे पुलिस की हिरासत में ही रखा गया था।
हलांकि इसके बाद कार्यक्रम सुचारू रूप से जारी रहा आई छात्रा ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन जिला सचिव एवं जमशेदपुर कोऑपरेटिव कॉलेज की पूर्व छात्र संघ सचिव सोनी सेनगुप्ता पिछले कई दिनों से कोल्हान विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह विरोध कर रही थी. छात्रा के संगठन की मांग थी कि दीक्षांत समारोह एक ही जगह पर हो और उसी मंच पर सभी को सम्मान दिया जाए विश्वविद्यालय द्वारा गोल्ड मेडलिस्ट एवं पीएचईडी विद्यार्थियों को पिलाई हॉल में आयोजित दीक्षांत समारोह राज्यपाल के हाथों सम्मानित किया जा रहा था डीबीएमएस कदमा हाई स्कूल की शिक्षिका डॉ अनीता शर्मा ने केमिस्ट्री में पीएचडी की है जिन्हें राज्यपाल ने समारोह में किया सम्मानित
जबकि अन्य छात्र छात्राओं को उनके ही कॉलेज में प्रमाण पत्र दिया जाना था छात्रा इसी का विरोध करते हुए मंच पर अतिथियों का अभिवादन करने के बाद गोल्ड मेडल और सर्टिफिकेट देने से मना कर दिया संगठन के कोल्हान प्रभारी सोहन महतो ने छात्रा सोनी गुप्ता को अभिलंब छोड़े जाने की मांग की है.
छात्रा अपने हाथ में एक मांग पत्र लेकर पहुंची हुई थी। वह राज्यपाल को अपना पत्र सौंपना चाहती थी लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने दोबारा छात्रा को राज्यपाल के पास जाने से रोक दिया। इसके बाद छात्रा ने राज्यपाल के सामने ही मंच पर अपना विरोध व्यक्त किया। बताया कि वह विश्वविद्यालय में सभी छात्र-छात्राओं को एक साथ प्रमाण पत्र नहीं देने के के निर्णय का विरोध कर रही है। छात्रा का आरोप था कि विश्वविद्यालय विद्यार्थियों के बीच भेदभाव कर रहा है।
छात्रा ने अर्थशास्त्र विषय में 2016-18 सत्र में एमए किया है। वह कोल्हान विश्वविद्यालय के अंगीभूत महाविद्यालय जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज की स्टूडेंट् रही है। पिछले सत्र में अपने विषय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने के लिए छात्रा का चयन गोल्ड मेडल के लिए हुआ था।
पंचम दीक्षांत समारोह में शैक्षणिक उपलब्धि के लिए डिग्री लेते रंभा कॉलेज ऑफ एजुकेशन के विद्यार्थीगण
यह पहली बार है जब विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में ऐसा नजारा देखने को मिला है। हालांकि इसकी आशंका पहले से व्यक्त की जा रही थी। इसके बावजूद इसे नजरंदाज किया गया। हंगामे के बाद छात्रा को हिरासत में लिया गया है। छात्रा को कार्यक्रम स्थल से अलग रखा गया है।