मोहरदा गौड बस्ती में 1930 से चल रही हर वर्ष की भांति इस साल भी हरि सकीर्तन
मोहरदा गौड़ बस्ती हरि मंदिर में हर वर्ष की तरह इस साल भी कीर्तन चल रही है,यह 24 प्रहर यानी 72 घंटे तक लगातार अखंड हरि संकीर्तन चलता है।। इस कार्यक्रम में बांकुड़ा,झालदा,पश्चिम बंगाल से 08 कीर्तन समुदाय भाग ले रहे है।। इस कार्यक्रम में हरि हाट चलता है,जिसमे प्रत्येक दिन अलग अलग प्रकार के प्रसाद बनाया जाता है,जो हजारों लोग ग्रहण करते है।।यह कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ग्राम प्रधान त्रिलोकनाथ प्रधान,बुद्धेश्वर गोप, त्रिलोचन गोप,शांतनू गोप,बाना गोप,महावीर गोप,लखन गोप,बिक्रम,काशी प्रधान,रोहित,आकाश,प्रदीप, किस्टो,सुमन एवं मोहरदा बस्ती के कई सक्रिय लोग इसमें साथ रहे है।।